भारी बारिश से जलमग्न हुई दिल्ली, यातायात प्रभावित होने से लोगों की बढ़ीं मुश्किलें

Weather: Delhi submerged due to heavy rains, traffic affected, problems increased for people, delhi traffic update, delhi rain today, delhi rain news, delhi weather today, delhi traffic news, delhi traffic alert, delhi monsoon update, #weather, #WeatherUpdate, #IMD, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #DelhiWeather, #traffic, #mansoon, #mausam-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Traffic affected in Delhi: दिल्ली में गर्मी से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दे दी लेकिन इसी के साथ लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। भारी बारिश की वजह से दिल्ली की सड़कें नदियों में तब्दील हो गई हैं। जगह-जगह पानी भरने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर भारी बारिश से यातायात भी प्रभावित हुए है, जिससे लोगों के आवाजाही में भी दिक्कत हो रही है।

Read Also: CM सैनी ने दिया किसानों को उपहार…नायब कैबिनेट’ की बैठक में किए कई ऐलान

बता दें, सफदरजंग मौसम केंद्र ने 153.7 मि. मी. बारिश दर्ज की। जो सुबह करीब तीन बजे शुरू हुई। पानी भरने की वजह से आईटीओ, वीर बंदा बैरागी रास्ता, धौला कुआं पर भी ट्रैफिक जाम हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग बहुत भारी बारिश को एक दिन में 124.5 और 244.4 मि. मी. के बीच होने वाली बारिश को दिखाता है। दिल्ली में भारी बारिश की वजह से अब लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। कई स्थानों पर सड़कें पानी से भर गई हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इससे बचने की सलाह दी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव से नारायणा से मोती बाग और इसके विपरीत दोनों ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है। लोगों को इन मार्गों पर यात्रा करने से बचने की चेतावनी दी गई है।

Read Also: आतिशी को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही आप में आया जोश, कल CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में करेंगे देशव्यापी हल्ला बोल

इसके अलावा, एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव से आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है। आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है। 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट, दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव से शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *