जिला शामली में मोमबत्ती से आग लगने के कारण दो मासूमों की मौत

यूपी ( रिपोर्ट- श्रवण कुमार): शामली  जिले में  एक घर में गतरात्रि  रोशनी के लिये जलाई गई मोमबत्ती से आग लगने के कारण दो मासूम बुरी तरह से जल गए। जिसमे 3 माह के अर्श की  मोके पर मौत हो गई । वही  मृतक की  घायल  हुई बहन को सरकारी हॉस्पिटल से  हाइसेन्टर रेफर कर दिया । मरने वाला अर्श तीन बहनों का इकलौता भाई था। हादसे से परिजनों व क्षेत्र में दुख की लहर है।  घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुचे ओर वैधानिक कार्यवही शुरु कर दी । वही सरकारी हॉस्पिटल ले जाते समय  बुशरा की भी मौत हो गयी ।

तीन बहनों का सबसे छोटा और  इकलौता भाई था अर्श –

 जनपद शामली के थानाभवन क्षेत्र के गांव भैसानी इस्लामपुर में एक दुखद हादसा हो गया। जिसमें 3 माह के अर्श की जलकर मौत हो गई तो 3 साल की बुशरा गंभीर रूप से झुलस गई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। जो जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।दरअसल यह दुखद हादसा भैसानी गांव में मजदूरी करने वाले शहजाद के घर  में हुआ है।
गांव से मिली जानकारी के अनुसार शहजाद की पत्नी सुबह सवेरे लगभग 5:00 बजे गांव में बिजली चली जाने के बाद घर में मोमबत्ती जलाकर घर के कामकाज में लग गई और  मोमबत्ती के पास ही चारपाई पर सो रहे 3 माह का अर्श व 3 साल की बुशरा के ऊपर अचानक मोमबत्ती गिर गई। जिससे चारपाई पर पड़ी रजाई ने आग पकड़ ली। जिसके बाद 3 माह के अर्श की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 साल की बुशरा  बुरी तरह झुलस गई ।
जिसको स्थानीय लोगो की मदद से थानाभवन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते बुशरा को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जिसकी हॉस्पिटल से हाइसेन्टर  जाते समय मौत हो गयी  ।  पीड़ित शहजाद के  मृतक अर्श तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था इकलौते बेटे की मौत होने पर परिजनों में   कोहराम मचा हुआ है।
इस मामले में मृतक बच्चों के पिता का कहना है कि बच्चे दोनों एक साथ सो रहे थे या मोमबत्ती रजाई के ऊपर गिर गई जिसमें आग लग गई आग लगने से दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनको हॉस्पिटल ले जाया गया ।  बच्चों की मौत के बाद जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है । क्षेत्रीय अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे हैं ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *