यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने दर्ज की FIR

UGC-NET: CBI files FIR in UGC-NET paper leak case, Ugc net paper leak, cbi, neet paper leak, paper leak cbi, India News in Hindi, Latest India News Updates, #education, #paper, #exams, #UGC, #UGCNET, #ugcnetexam, #paperleak, #CBI, #policeman, #LatestNews-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UGC-NET: अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की सिफारिश पर सीबीआई ने गुरुवार 20 जून को अज्ञात लोगों के खिलाफ यूजीसी-नेट पेपर लीक मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स के सेलेक्शन के लिए एनटीए की तरफ से यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा 18 जून को देश भर में दो शिफ्ट में कराई गई थी।

Read Also: International Yoga Day: फुल एक्शन में CM योगी, योग दिवस के मौके पर लखनऊ में किया योगसन

मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा के अगले दिन यूजीसी को भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आईफोरसी) की साइबर क्राइम यूनिट से इनपुट मिला था कि ये पेपर डार्कनेट पर लीक हो गया था। इसके बाद इसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पांच से छह लाख रुपये में बेचा गया था। अपराधियों तक पहुंचने के लिए सीबीआई अपनी साइबर टीम, डार्कनेट एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर और आईफोरसी की मदद से जांच करेगी।

Read Also: International Yoga Day: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में किया योग

अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाली संस्था आईफोरसी से मिला इनपुट “इस बात का संकेत देता है कि परीक्षा में गड़बड़ी की गई है। एफआईआर में फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *