गुरुग्राम में गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर, क्षेत्र में मची अफरा-तफरी 

गुरुग्राम (गुलशन ग्रोवर की रिपोर्ट)– गुरुग्राम से शनिवार की रात को एक बुरी खबर आई गुरुग्राम के सोहना रोड पर बन रहा एक पुल रात करीब 10.15 बजे गिर गया । पुल के गिरते ही वहां अफरा-तफरी मच गई यह पुल सोहना रोड पर बन रहा था पुल फिलहाल निर्माणाधीन था हादसे में फिलहाल दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं ।

दरअसल यह फ्लाईओवर बादशाहपुर एलिवेटेड हाईवे का हिस्सा था यह एलिवेटेड रोड अभी पूरी तरह बना नहीं है इसके निर्माण का कार्य चल रहा है । हादसे के बाद एनएचएआई के अधिकारी मौके पर पहुंचे हालांकि रात होने के कारण गनीमत रही कि ज्यादा ट्रैफिक वहां नहीं था और लोगों की ज्यादा चहल-पहल भी नहीं थी जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया । यह फ्लाईओवर गुरुग्राम के सुभाष चौक से भोंडसी तक बन रहा है शनिवार की देर रात एलिवेटेड फ्लाईओवर की बड़ी स्लैप अचानक से भरभरा कर नीचे गिर गई गनीमत रही दोनों तरफ चल रहे ट्रैफिक में ज्यादा हादसा नहीं हुआ ।

Also Read- हरियाणा में वीकेंड लॉकडाउन पर भी खुल रहे होटल और ढाबे, नगर परिषद नाकाम !

फ्लाईओवर के गिरते ही वहां से गुजरने वाले लोग रुककर उसकी तस्वीर और वीडियो बनाने लगे इधर राहत व बचाव काम शुरू हो गया। इस हादसे में फिलहाल किसी के मरने की सूचना नहीं है दो लोग जख्मी बताए जा रहे हैं । फ्लाईओवर की निर्माणाधीन कंपनी ओएससी कंपनी की विश्वसनीयता पर लोग सवाल उठा रहे हैं । इधर गुरुग्राम पुलिस के साथ-साथ निर्माणाधीन कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे ।

कैसे हुआ हादसा ?

दिल्ली अलवर हाईवे पर सुभाष चौक से बादशाहपुर के आगे तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है । रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर एलिवेटेड रोड के पिलर नंबर 11 और 12 के बीच एलिवेटेड रोड का हिस्सा भरभरा कर गिर गया। एक पिलर के बीच करीब 30 मीटर की दूरी होती है गुरुग्राम के राजीव चौक से सोहना तक का यह प्रोजेक्ट करीब दो हज़ार करोड रुपए का है प्रोजेक्ट का टेंडर ओरिएंटल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के पास है ।

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *