गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में विजयदशमी के मौके पर निकाली गई अनोखी यात्रा

(करण जयसिंह): गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में विजयदशमी के मौके पर एक अनोखी यात्रा निकाली गई जिसमें लोगों को जागरूक किया गया की रावण दहन से ज्यादा जरूरी हमारे शरीर में व्याप्त बीमारियों की दहन की जरूरत है।ये रावण रूपी बीमारी हमारे शरीर में घुसकर हमारे जीवन को नरक बना रही है।

देशभर में एक तरफ रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलो को जलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ गुरुग्राम में न्यू कॉलोनी में एक ऐसी यात्रा निकाली गई जिसमें रावण रूपी शरीर में व्याप्त बीमारियों को दहन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।इस यात्रा के मार्फत लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई तो वही बकायदा रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों के साथ बीपी ,शूगर बीमारी के साथ साथ अन्य कई बीमारियां आज समाज मे करीब 80 प्रतिशत लोगों को अपनी जकड़न में जकड़े हुए है। शरीर में व्याप्त बीमारियां सुख,चैन, नींद को खत्म कर रही है इसके साथ बीमारियों पर आने वाले मोटे खर्चे से सभी परेशान हैं।लोगों को स्वस्थ रहने के बारे में इस रैली के द्वारा जागरूक किया गया कि यदि व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो एक खुशहाल जिंदगी जी पाएगा।

Read also:कोरोना के घटते ग्राफ से दिल्ली वालों को मिली राहत, मास्क लगाना अनिवार्य नहीं DDMA

लोगों को जागरूक किया गया कि जिस तरह से हम रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले को जला रहे हैं उसी तरह हर रोज हम यदि शरीर में व्याप्त बीमारी को खत्म करने का निर्णय लें या फिर ऐसी बीमारियों को शरीर में प्रवेश ही ना करने दें इसके लिए हर एक व्यक्ति को मजबूती से निर्णय लेना होगा।लोगों को बीमारियों से बचने के लिए अच्छा खानपान,अच्छी जीवन शैली और रोजाना योग करने की आदत डालनी होगी।हर एक व्यक्ति इस विजय दशमी के मौके पर इन बीमारियों को रावण और कुंभकरण मेघनाथ के रूप में देखकर इन का वध करने की ठान लें तो निश्चित तौर पर एक स्वस्थ समाज की तस्वीर देखने को मिलेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *