योगी आदित्‍यनाथ ने दूसरी बार ली सीएम पद की शपथ, जानें कौन-कौन बने योगी कैबिनेट में मंत्री

यूपी में विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल करने के बाद एक बार फिर योगी आदित्‍यनाथ से राज्‍य के सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई कैबिनेट मंत्री और हरियाणा के सीएम खट्टर भी शामिल रहे।

योगी आदित्‍यनाथ की शपथ के बाद कई अन्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली जिनमें केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्‍टी सीएम के पद की शपथ दिलवाई गई। केशव प्रसाद मौर्य दूसरी बार डिप्‍टी सीएम बने हैं और फूलपुर सीट से सांसद रह चुके हैं वहीं ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से विधायक चुने गए हैं और इसके पहले वो योगी सरकार में कानून मंत्री का दायित्‍व भी संभाल चुके हैं।

 

Read Also पंजाब में AAP की सरकार बनते ही सच्‍चा सौदा के गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ीं

 

सीएम और दो डिप्‍टी सीएम के बाद लखनऊ के अटल बिहारी स्‍टेडियम में कैबिनेट मंत्रियों को भी शपथ दिलवाई गई। इनमें सबसे पहले सुरेश कुमार खन्‍ना को शपथ दिलवाई गई। सुरेश कुमार बांसी से विधायक चुने गए हैं। सुरेश कुमार के बाद सूर्य प्रताप शाही ने मंत्रिपद की शपथ ली। शाही पाथरदेवा से विधायक चुनकर आए हैं और योगी सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं। तीसरे नंबर पर स्‍वतंत्रदेव सिंह ने शपथ ग्रहण की। यूपी बीजेपी के अध्‍यक्ष और पहले भी मंत्री रह चुके हैं। सिंतबर 2017 से एमएलसी हैं। स्‍वतंत्रदेव सिंह के बाद पूर्व राज्‍यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य ने शपथ ली। बेबी रानी मौर्य आगरा से विधायक बनी हैं और बीजेपी की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष भी हैं। बेबी रानी मौर्य आगरा की मेयर भी रह चुकी हैं। बेबी रानी मौर्य के बाद लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने मंत्रिपद की शपथ ली। लक्ष्‍मी नारायण चौधरी छाता विधानसभा सीट से विधायक चुनकर आए हैं और योगी आदित्‍यनाथ की पिछली सरकार में भी मंत्री थे। लक्ष्‍मी नारायण चौधरी के बाद बरौली से विधायक जयवीर सिंह ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। जयवीर सिंह इससे पहले बीएसपी की सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं। जयवीर सिंह के बाद एत्‍मादपुर से धर्मपाल सिंह ने मंत्रिपद की शपथ ली। धर्मपाल सिंह 2007 में पहली बार विधायक बने थे और अब तीसरी बार विधायक बनने के बाद मंत्री बने हैं। धर्मपाल सिंह के बाद नंदगोपाल गुप्‍ता नंदी ने मंत्रिपद की शपथ ली। नंदी इलाहाबाद से आते हैं और इससे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। नंदगोपाल नंदी के बाद भूपेंद्र सिंह चौधरी ने मंत्रिपद की शपथ ली। भूपेंद्र चौधरी पहले भी योगी सरकार में मंत्री रहे हैं और हाल में कांठ हिंसा मामले में कोर्ट से बरी हुए हैं। भूपेंद्र चौधरी के बाद अनिल राजभर ने शपथ ली। राजभर योगी सरकार में पहले भी मंत्री रहे हैं और शिवपुर से बीजेपी विधायक हैं। अनिल राजभर के बाद जितिन प्रसाद ने मंत्रिपद की शपथ ली। जितिन प्रसाद पहले कांग्रेस में थे और यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री थे। जितिन प्रसाद के बाद कानपुर देहात की भोगनीपुर सीट से विधायक राकेश सचान ने मंत्रिपद की शपथ ली। राकेश सचान के बाद गुजरात कैडर से पूर्व आईएएस अधिकारी रहे अरविंद कुमार शर्मा ने मंत्रिपद की शपथ ली। अरविंद कुमार शर्मा के बाद आगरा साउथ सीट से योगेंद्र उपाध्‍याय ने मंत्रिपद की शपथ ली। योगेंद्र उपाध्‍याय के बाद आशीष पटेल ने शपथ ली। आशीष फिलहाल एमएलसी हैं और अपना दल के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष भी हैं। आशीष पटेल के बाद एमएलसी संजय निषाद ने भी मंत्रिपद की शपथ ली।

संजय निषाद के बाद योगी सरकार में नितिन अग्रवाल को स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍य मंत्री की शपथ दिलवाई गई। नितिन अग्रवाल के बाद संदीप सिंह और रवींद्र जायसवाल, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरूण, जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्‍यप, दिनेश प्रताप, कपिल देव अग्रवाल, अरूण कुमार सक्‍सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु ने स्‍वतंत्र प्रभार राज्‍य मंत्री की शपथ ली।

 

मंयकेश्‍वर, दिनेश खटीक, संजीव कुमार गौड़, बलदेव सिंह औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल, संजय गंगवार, ब्रजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान वाल्मिकि, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश अंसारी, विजयलक्ष्‍मी गौतम को राज्‍यमंत्री की शपथ दिलवाई गई।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *