UP Crime: बिच्छू गैंग ने की एक शख्स की हत्या, तीन लोग घायल

UP Crime: Scorpion gang killed one person, three people injured, kannauj, Scorpion gang, beat, people, died, crime, murder, uttar pradesh, hatya, kannouj, yogi aadityanath, cm yogi, police, up news in hindi, ak shaksh ki mout, teen log ghayal, hospital, ilaj, treatment, #UttarPradesh, #UPNews, #hatyara, #CrimeNews, #policeman, #UPPolice, #UPCrimeNews, #MurderCase, #murders, #death, #CMYogi, #YogiAdityanath, #yogi-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UP News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में बिच्छू गैंग के लोगों ने रविवार यानी की आज 23 जून को एक शख्स की हत्या कर दी है। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या के इस केस में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मरने वाले का पोस्टमार्टम करने के लिए शव को मोर्चरी में भिजवाया गया है।

Read Also: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया, ग्रुप ए के सेमीफाइनल में बनाई जगह

पुलिस अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि हमें दो ग्रुप के बीच झगड़े की जानकारी मिली। थाना गुरसहायगंज पुलिस ने फौरन एक्शन लेते हुए केस दर्ज किया। दो लोगों को अरेस्ट करके कोर्ट के सामने पेश किया गया है। पुलिस को आज सुबह में जानकारी मिली कि घायलों में से 20 साल के अरबाज की मौत इलाज के दौरान हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बता दें, ये घटना उस समय हुई जब कुछ लड़के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गए थे। हमले में एक शख्स की मौत हो गई और तीन लोग घायल हैं। घायलों में से एक ने घटना के लिए बिच्छू गैंग को जिम्मेदार बताया है।

Read Also: श्रीलंकाई नौसेना ने 18 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार, गलत तरीके से मछली पकड़ने का लगाया आरोपो

हत्या के समय मौजूद शख्स ने कहा, हम गुरसहायगंज स्विमिंग पूल में नहा रहे थे। लोग स्विमिंग पूल में कूद रहे थे। हमने उन्हें रोका, उन्होंने नशे में हमपर हमला कर दिया। मेरा भतीजा उनसे लड़ने लगा तो मैंने और मेरे भाई ने उसे रोका, लेकिन उन्होंने उसे स्विमिंग पूल में फेंक दिया। बाद वे अपने साथ लोहे की रॉड लाए। हमें कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। युवक की मौत से गुस्से में परिजन, शव को लेकर एसपी दफ्तर पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ कमलेश कुमार ने परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *