सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी की लापरवाही, सख्ती में प्रशासन…जल्द होगी कड़ी कार्रवाई

UP Police Paper Leak: Negligence of the company conducting constable recruitment exam, administration is strict... strict action will be taken soon, Up police paper leak, yogi government, up police recruitment exam, up police exam paper leak case, up police exam date 2024, up police exam date, up police exam, Lucknow News in Hindi, Latest Lucknow News in Hindi, Lucknow Hindi Samachar, #UPNews, #UttarPradesh, #UPPolice, #uppaperleak, #UPPoliceRecruitment, #policeexam, #lucknow, #lucknowcity, #YogiAdityanath, #CMYogi, #CMYogiAdityanath, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

UP Police: सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अहमदाबाद की कंपनी एजूटेस्ट को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। इसकी पुष्टि बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। इसका नतीजा ये होगा कि अब एजूटेस्ट को राज्य के किसी भी विभाग में भर्ती परीक्षा में काम नहीं मिलेगा।

Read Also: T20 2024: इंग्लैंड ने खत्म की वेस्टइंडीज़ की बादशाहत, 8 विकेट से मिली वेस्टइंडीज को हार

बता दें, उसके खिलाफ भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी है। एसटीएफ ने चार बार एजूटेस्ट कंपनी के संचालक विनीत आर्या को नोटिस भेजा है और उनसे बयान दर्ज कराने की मांग की है। इसके बावजूद, वह दिखाई नहीं देते। एसटीएफ अधिकारियों ने कहा कि वह सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से अमेरिका चला गए थे। तब से वह वापस नहीं आए। सूत्रों का कहना है कि संचालक पर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा अगर वह एसटीएफ मुख्यालय, लखनऊ में पहुंचकर बयान नहीं देते हैं।


एसटीएफ को सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले में कंपनी की लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण मिला है। विनीत आर्या को पिछले चार महीने से इसी आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। साथ ही एसटीएफ ने पेपर लीक कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रयागराज निवासी राजीव नयन मिश्रा के बयान के आधार पर मास्टरमाइंड सुभाष प्रकाश की तलाश भी तेज कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि सुभाष प्रकाश, राजीव नयन, रवि अत्री और अन्य लोग एक संगठित गिरोह हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करते हैं।

Read Also: गाड़ी से हूटर हटा रही पुलिस से अखिलेश ने मांग लिए कागज, फिर काटा 2 हजार का चलान

दरअसल, टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस से सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। Transport Company के कर्मचारियों ने मिलकर वेयरहाउस को तोड़ दिया। डॉ. शुभम मंडल को बिहार से पत्र बॉक्स खोलने के लिए दो बार बुलाया गया था। एसटीएफ को ट्रांसपोर्ट कंपनी की पेपर लीक में शामिल होने के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं। जांच में पता चला कि एजूटेस्ट कंपनी ही पेपर की सुरक्षा करनी थी, जिसमें वह नाकाम रही।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *