Cricket के फैन हुए अमेरिकी राजदूत गार्सेटी,बोले-क्रिकेट अमेरिका में काफी पॉपुलर होने लगा है

US Ambassador Eric Garcetti

US Ambassador Eric Garcetti:अमेरिका में क्रिकेट अब परवान चढ़ने लगा है। भारत में अमेरिका  राजदूत एरिक गार्सेटी ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर पीटीआई से खास बातचीत की।उन्होंने कहा, “मुझे यकीन नहीं होता कि हमने पाकिस्तान को हरा दिया। हमने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश को हराया था।”एरिक गार्सेटी ने कहा, “क्रिकेट एक धर्म है, जैसा कि हम अकसर भारत में कहते हैं। मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया गेम है जो अभी अमेरिका में उभरना शुरू हुआ है।

Read Also: Rohtak: चुनाव प्रभारी,सह प्रभारी और CM की उपस्थिति में हुई BJP की संगठनात्मक बैठक में क्या हुआ जानें ?

लेकिन भारतीयों, दक्षिण एशियाई, ऑस्ट्रेलियाई, कीवी, दक्षिण अफ्रीकी, ब्रिटिश लोगों की संख्या को देखते हुए जो अमेरिका में रहते हैं या अमेरिका में अप्रवासी हैं उनके लिए ये वाकई अद्भुत है और मैं इसे उभरते हुए देखने और एक दिन अमेरिका के महान खेलों में से एक बनने का इंतजार नहीं कर सकता।”भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि वे क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं।उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट का फैन हो गया हूं। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी लोग क्रिकेट को पसंद कर रहे हैं। हम 150 साल पहले खेलते थे।”

Read Also: दिल्ली पुलिस ने किया वॉकथॉन का आयोजन, नशीली दवाओं के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने की पहल

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा मैं क्रिकेट का फैन हो गया हूं। मुझे क्रिकेट बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि ज्यादा से ज्यादा अमेरिकी लोग क्रिकेट को पसंद कर रहे हैं। हम 150 साल पहले खेलते थे।”
मुझे यकीन नहीं होता कि हमने पाकिस्तान को हरा दिया। हमने वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले बांग्लादेश को हराया था और हम भारत को हराने के करीब पहुंच गए थे। मैं करीब इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि भारत में अमेरिकी राजदूत के तौर पर ये बेहतरीन रिजल्ट है। हम करीब पहुंच गए थे, लेकिन भारतीय मुझसे नाराज नहीं हैं कि हमने आपको हरा दिया और हम अगले राउंड में पहुंच गए।”

“जब मैंने क्रिकेट को 2028 के लिए अमेरिका में ओलंपिक में शामिल करने में मदद की, तो मैंने इसे भारत के लिए गिफ्ट के तौर पर किया। जितना ये दुनिया के बाकी क्रिकेट प्रेमियों के लिए था। मैं जानता हूं कि ये इंडियन फैन्स और इंडियन लोगों के लिए कितना अहम है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *