Uttarakhand: सहस्रताल ट्रैक पर मिले 4 और शव, 13 सुरक्षित

Uttarakhand: 4 more bodies found on Sahastral trek, 13 safe, "Uttarkashi Trackers Rescue, Sahasratal Rescue, CM Pushkar Singh Dhami, Trackers Trapped, उत्तरकाशी ट्रैकर्स रेस्क्यू, सहस्रताल रेस्क्यू, सीएम पुष्कर सिंह धामी, ट्रैकर्स फंसे, कर्नाटक ट्रैकर्स का रेस्क्यू, उत्तराखंड न्यूज, Rescue of Karnataka Trackers, Uttarakhand News, #uttarakhand, #uttarkashi, #tracker, #Sahasratal, #PushkarSinghDhami, #BJPGovernment, #Crime, #police, #karnataka-youtube-facebook-twitter-amazon-google-total tv live, total news in hindi

Uttarakhand: सहस्रताल की यात्रा के दौरान मारे गए बेंगलुरू के 4 और ट्रेकर्स के शव गुरुवार 6 जून को बरामद कर लिए गए। इसमें सभी 9 शवों को निकालने का काम पूरा हो गया है। एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि 13 ट्रेकर्स को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के हेलीकॉप्टरों की मदद से चलाया जा रहा बचाव अभियान खत्म हो गया है।

Read Also: TDP के बाद JDU ने दी BJP को नई टेंशन! जानिए पूरा मामला

अधिकारीयों ने बताया कि बुधवार को एक ही ट्रेकिंग ग्रुप में शामिल 71 साल की महिला सहित पांच लोगों के शव बरामद किए गए। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे इसकी जांच करेंगे, जिन्हें जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय वायुसेना के दो चीता हेलीकॉप्टरों ने सुबह सिल्ला-कुशकल्याण-सहस्रताल ट्रेक से चारों शवों को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी तक पहुंचाया।


भटवारी के एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतकों की पहचान वेंकटेश प्रसाद (53), पद्मनाधा कुंदापुर कृष्णमूर्ति (50), अनीता रंगप्पा (60) और पद्मिनी हेगड़े (34) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बरामद किए गए पांच ट्रेकर्स के शवों की पहचान सिंधु वाकेकलम (44), आशा सुधाकर (71), सुजाता मुंगुरवाड़ी (52), विनायक मुंगुरवाड़ी (55) और चित्रा प्रणीत (48) के रूप में हुई है।

अधिकारियों के मुताबिक, बेंगलुरू से 22 सदस्यीय ट्रेकिंग दल को हिमालयन व्यू ट्रैकिंग एजेंसी, मनेरी के 29 मई को उत्तरकाशी से 35 किलोमीटर लंबे ट्रेक पर भेजा गया था। टीम को सात जून तक लौटना था, लेकिन 15000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बने झील से लौटते समय बर्फीले तूफान की चपेट में आने के बाद वे रास्ता भटक गए। ट्रेकिंग एजेंसी को बाद में पता चला कि टीम के चार सदस्यों की मौत हो गई है और दूसरे लोग फंसे हुए हैं। इसक बाद ट्रेकर्स की तलाश में जमीन और हवाई बचाव अभियान शुरू किया गया।

Read Also: Stock Market Scam की JPC जांच हो, राहुल गांधी बोले- मोदी-शाह ने शेयर खरीदने के लिए कहा -जानिए पूरा मामला

अधिकारियों के मुताबिक, फंसे हुए ट्रेकर्स को बचाने और मृतकों के शवों को खोजने के लिए भारतीय वायुसेना को भी लगाया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने बुधवार को संबंधित अधिकारियों को ट्रेकर्स को सुरक्षित बचाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने और मृतकों के शवों को तुरंत राज्य में लाने का निर्देश दिया था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *