युवाओं के लिए खुशखबरी! हरियाणा में निकलने वाली हैं बंपर Vacancy

Vacancy: Good news for the youth! Bumper vacancy is going to come out in Haryana, Bumper jobs in haryana, jbt recruitment, haryana government, vidhan sabha election, haryana news, hindi news, haryana government jobs, government jobs in police department, Haryana News in Hindi, Latest Haryana News in Hindi, Haryana Hindi Samachar, #BumperJob, #JBT, #JBTRecruitment, #haryana, #HaryanaNews, #HaryanaGovernment, #BJPGovernment, #NayabSaini, #haryanapolice, #CMSaini, #PoliceJobs2024-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Vacancy: कुछ ही महीने में देश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियों में सभी पार्टीयां लगीं हुईं हैं। हरियाणा की बात करें तो कुछ महीने पहले ही BJP के नए CM के तौर पर नियुक्त किए गए CM नायब सैनी भी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जोरो शोरों से लगे हैं और चुनाव की तैयारियों में किसी चीज की कमी नहीं करना चाहते हैं। अब ऐसे में चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने के लिए हरियाणा सरकार बंपर भर्तियां निकालने की योजना बना रही है। आइए हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में जानते हैं।

Read Also: नैनीताल में भी बढ़ी पॉल्यूशन की टेंशन, एयर क्वालिटी में भी गिरावट

बता दें, विधानसभा चुनाव से बंपर भर्ती निकले वाली है, जिसके लिए युवा अभी से कमर सक लें क्योंकि पुलिस में अकेले 11 हजार नौकरीयां निकलने वाली हैं। इनमें पांच हजार सैनिकों की भर्ती, एक हजार आरबी जवान और पांच हजार एसपीओ पदों की भर्ती का प्रस्ताव है। वहीं, 5 हजार जवानों को होमगार्ड में भर्ती करने का प्रस्ताव भी है। इसके लिए हरियाणा सरकार को डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने प्रस्ताव भेजा है। वहीं, शिक्षा निदेशालय ने 1200 जेबीटी भर्ती का प्रस्ताव हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजा है।


हरियाणा पुलिस की ओर से सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया कि प्रदेश में फिलहाल 15541 पुलिस पद खाली हैं। कानून व्यवस्था को संभालने के लिए कर्मचारियों की कमी आड़े आ रही है, जबकि विधानसभा के चुनाव भी आने वाले हैं। इसके परिणामस्वरूप, पांच हजार सैनिक (चार हजार पुरुष और एक हजार महिला) पदस्थ हैं। यह भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पहले 6 हजार पदों से अलग होगी।

Read Also: Monsoon Health Tips: मानसून में होने वाली बीमारियों से कैसे बचें, जानिए

यहीं कारण है कि डीजीपी ने पांच हजार स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) लगाने की अनुमति मांगी है। SPO पूर्व सैनिकों को पुलिस में सेवा करने का मौका मिलता है। हरियाणा सरकार ने पहले ही ग्रुप सी के 21 हजार पदों को पुनः सूचीबद्ध किया है। सीईटी पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जिला अस्पतालों में स्थापित बाल चिकित्सा इकाइयों, एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) या आईसीयू को सुधारने के लिए हर साल 44 करोड़ रुपये की अनुदान दी है। कुल 672 स्वास्थ्य कर्मचारियों को इन संस्थानों में सुधार के लिए भर्ती किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *