अलग-अलग दवाइयों के मिश्रण से होगा वैक्सीनेशन, जानें कब से उपलब्ध होगा कोरोना का टीका

असम: कोरोना वैक्सीन के आगमन से पहले ही, केंद्र सरकार ने राज्यों को इस बात का आदेश दिया है कि वह राज्य में कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रमों की दिशा में कार्य शुरू करे।

केंद्र सरकार द्वारा असम राज्य को कहा गया है कि वह जनवरी 2021 से कोरोना वायरस वैक्सीनेशन आरंभ करने के लिए सारी तैयारियां कर लें।

असम राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस बारे में मंगलवार को जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमसे कहा है कि, टीकाकरण कार्यक्रम में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है।

Also Read भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 63,509 नए कोरोना मामले, 730 की मौत

राज्य में टीकाकरण का यह कार्यक्रम जनवरी 2021 से जुलाई 2021 तक चलने की जानकारी भी हमें दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सेंटर गवर्नमेंट और राज्य सरकारों के बीच एक वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए कोरोना वैक्सीन से जुड़ी चर्चा भी की गई।

जिसमें, जनवरी और जुलाई 2021 के बीच टीकाकरण करने से जुड़े सभी पहलुओं पर बात की गई। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, केंद्र 6-7 स्रोतों से कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने की उम्मीद कर रहा है।

यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम केवल एक दवाई की बजाय कई दवाइयों के मिश्रण के साथ पूरा किया जाएगा। राज्य में महामारी की स्थिति पर चर्चा करते हुए मंत्री ने जानकारी दी कि, असम राज्य में कोविड-19 महामारी कर्व अब फ्लैट है।

इसका मतलब है कि, कोविड-19 केसेस में यहां लगातार कमी आ रही है। आने वाले पांच दिवसीय दुर्गा पूजा उत्सव के लिए मानक प्रोटोकॉल की घोषणा की, जिसमें पूजा पंडालों में 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

इस दौरान कोई भी सांस्कृतिक कार्य आयोजित नहीं किया जाएगा और पूजा पंडालों को हर तरफ अलग-अलग प्रवेश और निकासद्वारों के साथ खुला रखना होगा।

दुर्गा पूजा आयोजकों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करना होगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *