काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भक्तों का रिकॉर्ड चढ़ावा

Varanasi News : काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद भक्तों का रिकॉर्ड चढ़ावा,

अभयेन्द्र प्रताप सिंह(वाराणसी): काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद से ही लगातार भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वहीं, अप्रैल माह में दान के तमाम रिकॉर्ड टूट गए हैं। एक माह में दानदाताओं ने 5.45 करोड़ रुपए बाबा को अर्पित किए। बाबा को खुश करने के प्रयास में धनराशि के अलावा सोने का खूब चढ़ावा चढ़ा। पिछले तीन माह में जितना चढ़ावा आया, उसका आधा तो अप्रैल में ही दानदाताओं ने दान कर दिया। मई और जून में अभी बाबा को खूब चढ़ावा आया।

प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है

काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद हर महीने में दान का रिकॉर्ड बन रहा है। काशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप में आने के बाद से ही काशी में पर्यटकों के आने मैं रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं और यही कारण है कि बाबा के धाम में लक्ष्मी की कृपा जमकर बरस रही है पिछले 2 महीने में 9 करोड़ से ज्यादा का चढ़ावा भक्तों ने चढ़ाया है।

प्रैल माह महीने में 5:45 करोड़ का चढ़ावा तो वहीं, मई में 4 करोड़ का चढ़ावा आया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार, श्रद्धालुओं ने ज्यादातर राशि मंदिर के खाते में ऑनलाइन भेजे हैं 1 जून माह में भी रिकॉर्ड भक्तों की भीड़ देखी गई और रिकॉर्ड चढ़ावा अभी बाबा को चढ़ाया गया है काशी विश्वनाथ के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा ने बताया की काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से लगातार श्रद्धालुओं में बढ़ोतरी हो रही है।

Also Read Delhi Crime: 100 करोड़ से अधिक धोखाधड़ी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

काशी विश्‍वनाथ मंदिर अब पूरी तरह से स्‍वर्णमयी स्‍वरूप में नजर आने लगा है। मंदिर के गर्भगृह के बाद अब बाहरी दीवारों को भी सोने से मढ़ दिया गया है। दिल्‍ली की एक कंपनी ने गर्भगृह की दीवारों पर सोना मढ़ने का काम किया है। इसमें जमीन से आठ फीट की ऊंचाई तक सोना लगाया गया है। इसके बाद शिखर से लेकर चौखट तक सोना लगा दिया गया है। हाल ही में एक गुप्त दान से 60 किलो सोने की परत मंदिर के गर्भ गृह और बाहर की दीवारों पर लगाई गई है वहीं, मंदिर के महंत कुलपति तिवारी ने बताया कि जब से कार्य डोर बना है तब से श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।

Also Read आप मंत्री सत्येन्द्र जैन की 11 जुलाई तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

धर्म की नगरी काशी का पर्यटन उद्योग भी पहले से काफी बेहतर हो गया कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के कहर के बाद पर्यटकों में इतनी भारी वृद्धि देखी जा रही है काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनने के बाद से ही पर्यटकों में भारी इजाफा हो रहा है जिसे पर्यटन विभाग भी काफी गदगद है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मैं श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से न केवल दान बल्कि पूजन की गतिविधियां भी बढ़ी हैं। श्रद्धालुओं को ऑनलाइन टिकट और पूजा की व्यवस्था भी की गई है। वहीं, मंदिर में न केवल हुंडी दान बढ़ा है, बल्कि अन्य माध्यमों से भी दान में बढोत्तरी हुई है। मंदिर में अब विकेंड पर भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का नव्य-भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या कई गुना अधिक बढ़ गई है और दुनिया से काफी पर्यटक बाबा का दर्शन करने आ रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *