Vice President Election 2022: मायावती का बड़ा ऐलान, NDA उम्मीदवार का समर्थन करेगी BSP

Vice President Election 2022, मायावती का बड़ा ऐलान, NDA उम्मीदवार का.....

Vice President Election 2022: देश में हाल ही में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए थे। जिसके बाद अब उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए हलचलें तेज हो गई है। इसी कड़ी में 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुके है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, उन्होंने ट्विटर के जरिए बताया कि, आखिर वह और उनके सांसद उपराष्ट्रपति चुनाव में किस उम्मीदवार को वोट देंगे।

मायावती का बड़ा ऐलान

आपको बता दें कि, बुधवार सुबह-सुबह बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर बताया कि, वह उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देंगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, सर्वविदित है कि देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में सत्ता व विपक्ष के बीच आम सहमति ना बनने की वजह से ही इसके लिए फिर अन्ततः चुनाव हुआ। अब ठीक वही स्थिति बनने के कारण उपराष्ट्रपति पद के लिए भी दिनांक 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है। (1/2)                                              Vice President Election 2022,

एनडीए को समर्थन देने की औपचारिक घोषणा कर रही हूँ- मायावती

इसके अलावा मायावती ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, बीएसपी ने ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में भी व्यापक जनहित व अपनी मूवमेन्ट को भी ध्यान में रखकर श्री जगदीप धनखड़ को अपना समर्थन देने का फैसला किया है तथा जिसकी मैं आज औपचारिक रूप से घोषणा भी कर रही हूँ। आपको बता दें कि, इसके पहले राष्ट्रपति चुनाव में भी बसपा सुप्रीमो मायावती ने एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में अपना मतदान किया था।

सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ ये हैं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

गौरतलब है कि, सत्तापक्ष की तरफ से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ को मैदान में उतारा है, तो वहीं विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव खेला है। वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग ने 6 अगस्त को होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। जिसके मुताबिक, मतदान 6 अगस्त को होगा और मतगणना भी इसी दिन होगी और देश को नया उपराष्ट्रपति 10 अगस्त को मिल जाएगा। दरअसल, इस दिन यानी 10 अगस्त को मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल पूरा हो रहा है।                                    Vice President Election 2022,

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

Vice President Election 2022,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *