Anil Vij की कोविड मरीजों से अधिक वसूलने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर कांग्रेस पर कसा तंज

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि प्रदेश में कोविड मरीजों से अधिक चार्ज करने वाले अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज ने आज जारी एक बयान में कहा कि राज्य के निजी अस्पतालों में उपचार कराने वाले कोरोना मरीजों के लिए उपचार और अन्य सुविधाओं की दरें निर्धारित की गई हैं।

राज्य में इस समय 42 निजी अस्पताल कोविड मरीजों का उपचार कर रहे हैं। सरकार ने एनएबीएच और जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड के 10000 रुपए, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड 15000 रुपए तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड 18000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं।

इसी प्रकार बिना एनएबीएच मान्यता प्राप्त अस्पतालों में आइसोलेशन बेड का 8000 रुपए, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड 13000 रुपए तथा वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड के 15000 रुपए प्रतिदिन की दर से रेट तय किए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्राइवेट लैब में भी कोविड टेस्ट कराने के लिए आरटीपीसीआर के 450 रुपए, रैपिड एंटीजन के 500 रुपए तथा एलिसा टेस्ट के लिए 250 रूपए दरें निर्धारित की गई हैं।

Also Read ऑक्सीजन व वैक्सीन की कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई: CM Khattar

इन निर्धारित दरों से अधिक यदि कोई भी अस्पताल मरीज से पैसे लेता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में दाखिल मरीज के लिए टॉसिलिजूमैब टीके के आवश्यकता अनुसार वितरण के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

इसमें कोविड-19 के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. ध्रुव चौधरी को कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा वरिष्ठ कंसलटेंट डॉ राजीव बडेरा तथा मेदांता की वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर सुशीला कटारिया को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है।

यह समिति टीके के वितरण और अन्य सम्बंधित मामलों को लेकर मानदंड तय करेगी। ये टीके स्थानीय सिविल सर्जन के माध्यम से निजी अस्पतालों को खरीद मूल्य पर उपलब्ध कराए जाएंगे तथा सरकारी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को ये इंजेक्शन निशुल्क दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में करीब 70 फ़ीसदी मरीज दिल्ली और अन्य आसपास के प्रदेशों के दाखिल हैं जिनका उपचार भी उसी प्रकार से किया जा रहा है।

सरकार प्रदेश में चिकित्सकों और अर्द्धचिकित्सा स्टाफ की कमी पूरा करने के लिए शीघ्र ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगी।

प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में पढ़ रहे सनात्कोत्तर और एमबीबीएस अतिंम वर्ष के करीब 1400 विद्यार्थियों को राज्य के अस्पतालों में सेवा देने के आदेश दे दिए गए हैं।

इसके साथ ही राज्य के सभी अस्पतालों में ऑक्सिजन की आपूर्ति कराने में उच्च स्तरीय अधिकारियों की टीमें 24 घंटे काम कर रही हैं।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *