नाबालिग महिला बॉक्सर की गुमशुदगी मामले में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़े जाने पर जताया रोष

झज्जर। (रिपोर्ट- योगेन्द्र सैनी) हरियाणा के झज्जर में नाबालिग महिला बॉक्सर की गुमशुदगी मामले में थाने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़े जाने पर रोष जाहिर किया है। वहीं एसपी ने इस मामले में तथ्यों की गहराई तक जाने और जांच कराने की बात कही है।

आपको बता दें, झज्जर के सिकंदरपुर रोड पर गुरुवार देर शाम दौड़ लगाने गई अंतरराष्ट्रीय युवा महिला बॉक्सर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। आधी रात तक परिजन उसकी तलाश में जुटे रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद खिलाड़ी के पिता ने पुलिस को शिकायत दी और पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया। इसके साथ ही इस मामले में संदेह की सुई तीन युवकों पर टिकी थी। जिनकी नामजद शिकायत दी गई थी। पूछताछ के लिए पुलिस ने इन आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया था, लेकिन फिर छोड़ दिया।

दो रोज पहले झज्जर के बाईपास के पास से अचानक रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हुई नाबालिग महिला बॉक्सर की गुमशुदगी मामले में गांव छारा के ग्रामीण काफी संख्या में सिटी थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जताई। ग्रामीणों का आरोप था कि गुमशुदगी के इस मामले में संदेह की सुई तीन युवकों पर टिकी थी। जिनकी नामजद शिकायत दी गई थी। पूछताछ के लिए पुलिस ने इन्हें काबू भी कर लिया था। लेकिन बाद में इन्हें छोड़ दिया गया। सिटी थाना आकर उक्त महिला बॉक्सर की गुमशुदगी को लेकर ग्रामीण जहां पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठा रहे थे, उसी दौरान ही इस महिला बॉक्सर के बारे में परिजनों को सूचना मिली कि वह अपने घर आ गई है। उसी सूचना के बाद ग्रामीण शांत हुए।

उधर थोड़ी ही देर में पुलिस अधीक्षक हिमांशू गर्ग सिटी,महिला व सीआए थाने के औचक निरीक्षण करने आए। उसी दौरान मीडिया कर्मियों ने जब एसपी से उक्त महिला बॉक्सर की गुमशुदगी व उसके समर्थन में ग्रामीणों द्वारा सिटी थाने आकर आक्रोष जताने के लिए जब सवाल किया तो एसपी का यहीं कहना था कि वह मामले की जांच करेंगे और जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह की जाएगी। एसपी ने उस दौरान जिलाभर के थानों का औचक निरीक्षण किए जाने,सफाई व्यवस्था को जांचने और रिकार्ड वगैरह को दुरूस्त करने की बात कही। उनका कहना था कि वह चाहते हैं कि थाने में आने वाले फरियादी को न्याय मिले और किसी को किसी भी प्रकार से कोई शिकायत न हो।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter