Baloda Bazar Violence: छत्‍तीसगढ़ के बलौदा बाजार में उग्र प्रदर्शन जारी,धारा 144 लागू-बरतें सावधानी

Baloda Bazar Violence

Baloda Bazar Violence : सतनामी समाज के लोगों के विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला कार्यालय में दो दर्जन से ज्यादा कारों, करीब 70 दोपहिया गाडि़यों और एक सरकारी बिल्डिंग में आग लगाए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में धारा 144 जारी रही।कलेक्ट्रेट के अंदर एक्साइज सहित कई विभागों में बड़ी संख्या में कागजात जलकर राख हो गए।

Read also-Andhra Politics: आंध्र प्रदेश की राजधानी होगी अमरावती, विधायक दल की बैठक में चंद्रबाबू नायडू का एलान

जिला मजिस्ट्रेट कुमार लाल चौहान और एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है। हिंसा के आरोपितों की पहचान होने पर उनकी गिरफ्तारियां की जाएंगी।ये विरोध प्रदर्शन तब शुरू हुआ जब अज्ञात लोगों ने पवित्र अमर गुफा के पास सतनामी समुदाय की तरफ से पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक ‘जैतखाम’ या ‘विजय स्तंभ’ को तोड़ दिया। पुलिस ने बाद में वारदात के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया।घटना के विरोध में समुदाय ने सोमवार को यहां दशहरा मैदान में प्रदर्शन और कलेक्टर कार्यालय का ‘घेराव’ करने का आह्वान किया था।

एसपी सदानंद कुमार के बताया घटना का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार यहां पर एफआईआर उसमें कर दी गई है और कुल सात अपराध दर्ज किए गए हैं और लगभग 12 टीम बनाई गई है। उसके अलावा सीसीटीवी फुटेज और जो वीडियो मिले हैं उसके द्वारा एनालिसिस करते हुए जो भी मुख्य आरोपी हैं उनकी धरपकड़ के लिए हमारी टीम हर जगह रवाना हो चुकी है।आसपास के ऑफिसर, इंवेस्टिगेशन ऑफिसर हैं उनको बुला लिया है। आईजी इसको मॉनीटर कर रहे हैं और एसपी और हम लगातार मेरा ऑफिस इस पर काम कर रहे हैं और लगभग सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर ली गई है कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एक बार जब हमें पता चल जाएगा कि उन्हें किसने उकसाया है तो हम जांच करेंगे।” गिरफ़्तारियां करेंगे।”

Read also-केरल के मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने पेरियार नदी मामले में क्यों दी सफाई ! जानें पूरी कहानी

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुमार लाल चौहान ने बताया आसपास के ऑफिसर, इंवेस्टिगेशन ऑफिसर हैं उनको बुला लिया है। आईजी इसको मॉनीटर कर रहे हैं और एसपी और हम लगातार मेरा ऑफिस इस पर काम कर रहे हैं और लगभग सभी जरूरी जानकारी इकट्ठा कर ली गई है कुछ लोगों से पूछताछ चल रही है। एक बार जब हमें पता चल जाएगा कि उन्हें किसने उकसाया है तो हम जांच करेंगे।” गिरफ़्तारियां करेंगे।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *