Viral News: कैब ड्राइवर की एक गलती ने ले ली महिला की जान, ड्राइवर संग मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Viral News: A mistake by the cab driver took the life of a woman, police arrested the owner along with the driver. Maharashtra, death, Live Video, Driver, Women Death, crime, viral news , mumbai, cab, cab driver, road accident, accident, #maharashtra, #mumbai, #Livevideo, #CCTVCamera, #driver, #cabdriver, #CrimeNews, #policeman, #mumbai, #accident, #RoadAccident-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Viral News: मुंबई के पोइसर क्षेत्र में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। ये घटना कल यानी शनिवार 21 जून की सुबह 11 बजे की है। पोइसर इलाके में एक लर्नर ड्राइवर ने सामने से गुजर रहे लोगों को देखकर अचानक से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार नियंत्रण से बाहर हो गई और पास से गुजर रही एक महिला सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। जिसके बाद पास के अस्पताल में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई है। घटना की जांज के बाद कार चला रहे व्यक्ति और कार मालिक दोनों को पुलिस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also: UP Crime: बिच्छू गैंग ने की एक शख्स की हत्या, तीन लोग घायल

बता दें, महाराष्ट्र से पहले भी ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें ड्राइवर की गलती से दूसरे लोगों की जान चली गई है। पुणे, महाराष्ट्र में हुआ कार हादसा बहुत चर्चा में था। नाबालिग चालक के अलावा उसके पिता और दादा भी इस मामले में गिरफ्तार किए गए थे। नाबालिग ने पुणे में एक पोर्शे कार से दो लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद नाबालिग को पकड़कर बुरी तरह पिटाई की गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। नाबालिग काफी नशे में था और तेज गति से कार चला रहा था। लेकिन उसे ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने और एक निबंध लिखने की शर्त पर छोड़ दिया गया। आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया जब मामला तूल पकड़ गया। बाद में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को शराब पिलाने वाले पब पर भी मामला दर्ज किया गया। बाद में आरोपी के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया था।

Read Also: T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराया, ग्रुप ए के सेमीफाइनल में बनाई जगह

इसके अलावा नागपुर में भी सड़क किनारे खड़े छह लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था। इस घटना के बाद ड्राइवर को खूब पीटा गया था। यह मामला नागपुर के केडीके कॉलेज से था। मुंबई-बेंगलुरु हाईवे पर पुणे में एक कार दुर्घटना हुई थी। ये हादसा सीसीटीवी पर कैद हो गया था, जिसमें एक कार ने सड़क के किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया था। कार की टक्कर से महिला कई फीट दूर जा गिरी, क्योंकि घटना इतनी भीषण थी। बाद में कार एक दुकान में जा घुसी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *