किंग कोहली फिर बने सबसे बड़े सेलिब्रिटी ब्रांड, जानें दूसरे और तीसरे नं. पर किसका नाम?

Brand Value: King Kohli again becomes the biggest celebrity brand, know the second and third number. But whose name? Brand value, celebrity brand value, Virat Kohli, Virat Kohli brand value, Ranveer Singh brand value, Shahrukh Khan brand value, cricket, Krolls Celebrity Brand Valuation Report, Celebrity Brand Valuation Report, Krolls Celebrity Brand Valuation Report news, #KrollShow, #celebrity, #celebritynews, #celebritybrand, #shahrukhkhan, #viratkohli, #dhoni, #ranvirkapoor-Youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Virat Kohli: भारत के प्रसिद्ध क्रिकेट के खिलाड़ी विराट कोहली फिर से ब्रांड वैल्यू (Brand Value) के मामले में सर्वश्रेष्ठ आए हैं। विराट ने रणवीर सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है। इस बात की जानकारी कंसल्टेंसी फर्म क्रॉल की रिपोर्ट में सामने आई है।

Read Also: किरण चौधरी बेटी श्रुति के साथ बीजेपी में शामिल, कांग्रेस पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप…

दरअसल, 2023 में विराट की ब्रांड वैल्यू 227.9 मिलियन डॉलर थी और इस साल की बात करें तो साल भर में उनकी ब्रांड वैल्यू में लगभग 29% का उछाल हुआ है। लेकिन वो अब भी अपना पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए हैं क्योंकि 2020 में उनकी ब्रांड वैल्यू 237.7 मिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी।


ये तो रही पहले नं. की बात अगर दूसरे नं. की बात करें तो पद्मावत, गली ब्वॉय और बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वाले रणवी सिंह ब्रांड वैल्यू के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। 2023 में उनकी ब्रांड वैल्यू 203.1 मिलियन डॉलर थी।

Read Also: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी शुरू, श्रीनगर के लालचौक पर कराई जा रही है प्रैक्टिस

वहीं बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जानने वाले शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू में भी काफी वृद्धि हुई है। पिछले कुछ समय में शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जवान और पठान जैसी उनकी फिल्मों ने बड़े पैमाने पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इससे 58 वर्षीय अभिनेता 120.7 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए। वह एक साल पहले इस लिस्ट में दसवीं स्थान पर थे।इसके साथ ही बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अलविदा कह चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने 95.8 मिलियन डॉलर का ब्रांड वैल्यू हासिल किया है। क्रिकेट के देवता सचिन तेंदुलकर 91.3 मिलियन डॉलर की ब्रांड वैल्यू के साथ आठवें स्थान पर बने हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *