Voting Percentage: 8 राज्यों के 58 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक इतने लोगों ने किया मतदान

Voting Percentage: Voting started on 58 seats in 8 states, so many people voted till 11 am, Lok Sabha Chunav 2024 Voting Live , Lok Sabha Election 2024 Voting Live , Bihar Lok Sabha Chunav 2024 Voting , UP Lok Sabha Chunav 2024 Voting , Delhi Lok Sabha Chunav 2024 Voting , Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Voting Live , #LokSabhaElection2024, #Loksabha2024, #election, #election, #voting, #delhi, #Jharkhand, #UttarPradesh, #jammukashmir, #WestBengal-youtube-facebook-twitter-amazon, google-totaltv live, total news news in hindi

Voting Percentage: पूरे देश में लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण का मतदान जारी है। छठे चरण में देश के 8 राज्यों के 58 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है। लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपिल की गई है। भीषण गर्मी के बीच लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं सआज सुबह 11 बजे तक कितने प्रतिशत लोगों ने मतदान कर दिया है।

Read Also: Chhattisgarh: बेमेतरा जिले में बम बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, 6 लोग घायल

Delhi Voting Percentage – दिल्ली में आज सुबह 11 बजे तक 21.69 प्रतिशत वोटिंग हुई। उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर सबसे ज्यादा वोट पड़े। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 24.49 प्रतिशत वोटिंग हुई, जबकि चांदनी चौक में सबसे कम 18.55 प्रतिशत वोट पड़े।

Bihar Voting Percentage – आम चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक तकरीबन 24 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिए हैं। वैशाली में 27.98 फीसदी, शिवहर में 25.77 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 23.84 फीसदी, महाराजगंज में 23.57 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 23.10 फीसदी, गोपालगंज में 22.61 फीसदी, सीवान में 22.42 फीसदी और 20.11 फीसदी वोटिंग हुई।

Uttar Pradesh Voting Percentage – उत्तर प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव के छठे फेस में 14 सीटों पर वोटिंग जारी है। वहीं यहां पर सुबह 11 बजे तक 27.06 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक अंबेडकरनगर में अबतक सबसे ज्यादा 30.02 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं बस्ती में 29.80 फीसदी, आजमगढ़ में 28.60 फीसदी, लालगंज में 28.40 फीसदी, सुल्तानपुर में 28.05 फीसदी, डुमरियागंज में 27.74 फीसदी और संत कबीर नगर में 27.35 फीसदी वोटिंग हुई। मछलीशहर में 27.18 फीसदी, जौनपुर में 26.81 फीसदी, श्रावस्ती में 26.69 फीसदी, प्रतापगढ़ में 26.35 फीसदी, भदोही में 25.51 फीसदी, इलाहाबाद में 23.88 फीसदी, फूलपुर में 22.85 फीसदी और गैंसारी विधानसभा उप-चुनाव में सुबह 11 बजे तक 26.04 फीसदी वोटिंग हुई।

Read Also: Tamil Nadu: विल्लुपुरम के सिथानांगुर में जंगली सूअर के हमले में 10 लोग घायल

West Bengal Voting Percentage – पश्चिम बंगाल में आज को तमलुक, कांथी, घाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और बिष्णुपुर लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। पश्चिम बंगाल में छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 36.88 फीसदी वोटिंग हुई। घाटल में सबसे ज्यादा 39.21 फीसदी प्रतिशत हई।इसके बाद झारग्राम 38.24 प्रतिशत, तमलुक 38.05 प्रतिशत, कांथी 38.03 प्रतिशत, बिष्णुपुर 37.98 प्रतिशत, बांकुरा 35.84 प्रतिशत, मेदिनीपुर 34.41 प्रतिशत और पुरुलिया 33.16 प्रतिशत वोटिंग हुई।

Jammu Kasmir Voting Percentage- जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर शनिवार सुबह सात बजे से ही वोटिंग जारी है। सुबह 11 बजे तक करीब 23.11 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। इस लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत 20 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Jharkhand Voting Percentage- झारखंड की चार लोकसभा सीट- गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर पर चुनाव के छठे फेस में शनिवार सुबह 11 बजे तक करीब 27.80 फीसदी वोटिंग की जा चूकि है। गिरिडीह में अबतक सबसे ज्यादा 29 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं जमशेदपुर में 28.45 फीसदी, रांची में 28.06 फीसदी और धनबाद में 26.06 फीसदी वोटिंग हुई। इन चार लोकसभा सीटों पर लगभग 82.16 लाख वोटर हैं जिनमें सबसे ज्यादा धनबाद में 22.85 लाख और गिरिडीह में सबसे कम 18.64 लाख वोटर हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *