Tripura: भारी बारिश से नेशनल हाईवे बंद, सड़क पर लगा लंबा जाम

Weather: National Highway closed due to heavy rain, long jam on the road, Tripura, Tripura, heavy rain, national highway, landslide, weatherupdate, weather, rain, heatwave, imd, mausam news in hindi, #Tripura, #TripuraNews, #rainydays, #rain, #landslide, #NationalHighways, #weather, #weatherupdate, #IMD, #mausam, #mausamnews, #ways-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Weather: त्रिपुरा (Tripura) में मूसलाधार बारिश की वजह से नेशनल हाइवे आठ बंद हो गया है। जिसकी वजह से यातायात पर काफी असर पड़ा और घंटों तक लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा।  Weather

Read Also: Delhi: नामी बर्गर किंग के आउटलेट में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक शक्श की मौत

दरअसल, उत्तरी त्रिपुरा जिले में त्रिपुरा-असम सीमा के पास धर्मनगर के शनिचरा गांव में मंगलवार 18 जून को लगातार बारिश की वजह से कीचड़ जमा होने से लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है। हालातों से गुस्साएं गांव वालों ने आरोप लगाया कि ये कीचड़ पास में पत्थर तोड़ने वाली फैक्ट्री से आ रहा है। प्रशासन से बार-बार शिकायत करने और इस मुद्दे के विरोध में पहले भी सड़क जाम करने के बावजूद, कथित दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Read Also: पीएम मोदी ने वाराणसी में किसान सम्मान सम्मेलन में पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी की

बता दें, पूरी सड़क कीचड़ से भर जाने की वजह से कई घंटों तक गाड़ियां फंसी दिखाई दीं। दोपहर बाद, मूसलाधार बारिश की वजह से एनएच एट पर लैंडस्लाइड हुआ। भूस्खलन की वजह से दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियों दो घंटे तक फंसी रहीं। बाद में, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ), वन विभाग और अग्निशमन कर्मियों के टीम मौके पर पहुंची और रास्ते पर पड़े पत्थर और पेड़ हटाए गए। इस बीच, बारिश की वजह से अगरतला में कई सड़कों पर पानी भर गया। नगर निगम अधिकारियों ने सड़क से पंप लगाकर पानी की निकालने की कोशिश की, लेकिन कई जगहों पर हालात जस के तस बने हुए हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *