Weather: गर्मी से राहत, ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश ने लोगों को किया खुश…

Weather: Relief from heat, light rain with cool winds made people happy...Rain in delhi ncr, delhi ncr weather, delhi temperature, ghaziabad rain, noida rain, Delhi NCR News in Hindi, Latest Delhi NCR News in Hindi, Delhi NCR Hindi Samachar, weather, delhi weather news, #rain, #rainydays, #weather, #WeatherUpdate, #IMD, #summer, #heatwave, #heating, #heatstroke, #delhi, #delhincr, #DelhiWeather-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Weather: काफी लंबे समय से गर्मी से जुझ रहे लोगों को कुछ राहत मिली है। कल यानी बुधवार 19 मई की रात ठंडी हवाओं ने राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भारी गर्मी से पीड़ित लोगों को कुछ राहत दी है। आज गुरुवार 20 जून को भी सुबह दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवा चलने के साथ ही हल्की बूंदा-बांदी हुई। मौसम विभाग ने कहा कि अगले दो घंटे में कई क्षेत्रों में बारिश और आंधी हो सकती है। Weather

Read Also: राहुल गांधी का बड़ा दावा ,एक छोटी सी चूक मोदी सरकार को गिरा सकती है

बता दें, मौसम विभाग ने आज सुबह कहा कि अगले दो घंटों में उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला), सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा), बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों में काफी दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी।

Read Also: नीट पेपर लीक घोटाला- 24 जून को संसद घेराव करेगी एनएसयूआई

इसके बाद कल 19 जून को मौसम विभाग ने बारिश और आंधी की चेतावनी दी थी। लेकिन दिन भर गर्म हवाएं चलती रहीं और कुछ इलाकों में ही हल्की बूंदाबांदी हुई। साथ ही मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार यानी आज 20 जून को आंशिक बादल और आंधी के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *