मौसम हुआ मेहरबान…ये वीकेंड दिल्लीवासियों के लिए होगा मजेदार!

Weather: The weather has been kind...this weekend will be fun for Delhiites! Delhi Mausam, Delhi monsoon When will monsoon come in Delhi, Delhi rain, Delhi temperature, Delhi Mausam Barish, Aaj Delhi Mausam today, Delhi Mausam ki jankari, Delhi weather update, #delhi, #delhincr, #DelhiNews, #mausam, #mansoon, #temperature, #mausamkibarish, #weather, #WeatherUpdate, #rain, #rainydays, #DelhiWeather, #IMD-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Weather: लंबे समय से भीषण गर्मी झेल रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को हल्की बारिश ने गर्मी और लू से थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार ये पूरा हफ्ता दिल्लीवासियों के लिए राहत भरी रहेगी क्योंकि दिल्ली एनसीआर में छह दिन तक बादल और बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। हल्की बारिश होने के चलते तापमान 5 डिग्री तक गिर सकता है। मंगलवार यानी की कल 25 जून को दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहे।  Weather

Read Also: NEET पेपर लीक मामले के कथित मास्टरमाइंड संजीव की तलाश में जुटी सीबीआई

बता दें, मौसम विभाग (IMD) के अनुसार कल यानी मंगलवार 25 जून को दिल्ली में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे लेकिन मौसम में नमी और उमस के चलते लोगों को दिनभर गर्मी महसूस होती रही। मौसम विभाग का कहना है कि अगले छह दिनों में हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। जुलाई तक अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Read Also: 18वीं लोकसभा का कौन होगा स्पीकर, ओम बिरला और के. सुरेश आमने-सामने ?

राजधानी दिल्ली में जल्द ही मानसून आने की उम्मीद बढ़ गई है। मंगलवार को मौसम विभाग ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है और तीन से चार दिनों में उत्तरी अरब सागर, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के कुछ और हिस्सों, पंजाब और हरियाणा वहीं दिल्ली पर भी मानसून छाने की संभावना काफी अधिक है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *