Lockdown West Bengal- आज फिर पूर्ण लॉकडाउन, ये सेवाएं भी रहेंगी बंद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना महामारी की कड़ी को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में 23 जुलाई से सप्ताह में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन के मद्देनजर गुरुवार को भी पूर्ण लॉकडाउन रहा।

राज्य में पूर्ण लॉकडाउन के कारण लोगों का जीवन ठहर सा गया है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। दुकानें और बैंक भी बंद रहे, उड़ान सेवाएं निलंबित रही और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद है।

Also Read अवमानना केस: दया की अपील नहीं, जो भी सजा मिलेगी मंजूर- Prashant Bhushan

राज्य में 23, 25, 29 जुलाई और 05 अगस्त और 08 अगस्त के बाद महीने में यह तीसरी बार पूर्ण लॉकडाउन है। राज्य में कल फिर से लॉकडाउन रहेगा और इसी महीने में 27 और 31 अगस्त को भी लॉकडाउन रहेगा। जरुरी सेवाओं पर हालांकि लॉकडाउन का कोई असर नहीं है।

लॉकडाउन के दौरान दवाईयों की दुकानें खुली रहेंगी, जबकि और अन्य सभी दुकानें राज्यभर में सप्ताह में दो दिन बंद रहेंगी। इसके अलवा सरकार और प्राइवेट ऑफिस, व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे। सभी सरकारी और निजी परिवहन सेवाएं भी नहीं चलेंगी। पेट्रोल पंप हालांकि पूर्ण लॉकडाउन के दिनों आम दिनों की तरह खुले रहेंगे।

हवाई अड्डे ने छह महानगरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, पुणे, नागपुर और अहमदाबाद से कोलकाता आने वाली उड़ानों की रोक को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।

Also Read Sushant Case: बेटे की संपत्ति पर पिता ने जताया दावा, बोले- इस पर..

इस बीच बुधवार को राज्य में कोरोना के संक्रमण से 53 और मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 2581 तक पहुंच गया। कोरोना संक्रमितों के 3169 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,25,922 हो गयी।

राज्य सरकार के ताजा बुलेटिन के अनुसार,एक्टिव मामलों की संख्या 27,678 है और अभी तक कोरोना के संक्रमण से 95,663 लोग निजात पा चुके हैं।

राज्य में कोरोना रिकवरी दर 75.97 फीसदी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 34,358 नमूनों का परीक्षण किया गया और बुधवार तक कुल 14,16,556 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *