West Bengal: वोटिंग के दौरान बीरभूम में BJP, TMC कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

West Bengal: Clash between BJP and TMC workers in Birbhum during voting, Lok Sabha, west bengal lok sabha, violence in west bengal chunav, tmc, bjp, #BJPGovernment, #Congress, #TMC, #WestBengal, #voting, #LokSabhaElection2024, #politics-youtube-facebook-twitter-amazon-google, totaltv live, total news in hindi

West Bengal Voting: लोकसभा चुनाव के दौरान सोमवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बूथ के बाहर बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना बूथ संख्या 186 और 187 पर हुई। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर डराने-धमकाने और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया। टीएमसी ने आरोपों से इनकार किया।

Read Also: CBSE Result: CBSE 12वीं का रिजल्ट घोषित, 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास

टीएमसी कार्यकर्ता पबित्रा दास ने कहा कि मुझे एक भी आदमी दिखाओ जिसकी शिकायत हो कि हम कुछ भी गैरकानूनी कर रहे हैं। बीजेपी के लोग पुलिस के सामने कह रहे हैं कि वोट देना बंद करो। वोटिंग क्यों बंद होगी? जनता वोट क्यों नहीं करेगी? मैंने वोट नहीं दिया, खबर मिलने पर आया हूं, अंदर नहीं गया, बाहर हूं। वहीं बीजेपी कार्यकर्ता सुनयन भंडारी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ता हमें डरा रहे हैं, हमें धमकी दे रहे हैं कि हमें वो मार डालेंगे और शव फेंक देंगे। वे पुलिस के सामने हमें धमकी दे रहे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitterw

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *