कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने पर क्या बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा

kuldeep bishnoi latest news today, कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने पर क्या बोले...

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। विधानसभा के मानसून सत्र में अग्निपथ योजना, रिकॉर्ड बेरोजगारी, जर्जर कानून व्यवस्था, अवैध माइनिंग, बढ़ते भ्रष्टाचार, बढ़ते नशे, रोहतक लघु सचिवालय के विस्थापन, प्रदेशभर में जलभराव समेत दर्जनभर मुद्दों पर कांग्रेस भाजपाजजपा गठबंधन सरकार से जवाब मांगेगी। इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर पार्टी विधायकों ने स्पीकर को ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद बताया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र या आय का बहाना बनाकर जिन बुजुर्गों की पेंशन मौजूदा सरकार ने काटी है, आने वाली सरकार उनकी पेंशन को फिर से बहाल करेगी। हुड्डा ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में पहले की तरह स्वघोषित (सेल्फ डिक्लेरेशन) आय के आधार पर पेंशन दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।                      kuldeep bishnoi latest news today,

 

Read Also महंगाई पर संसद में हुई जोरदार बहस

 

कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि बिश्नोई अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह कह चुके हैं कि ना बिश्नोई के कांग्रेस से जाने का पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा और ना बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को कोई फायदा होगा।

वही उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों ने बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर और राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर स्थगन प्रस्ताव और कई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव चर्चा के लिए लगाए है।                    kuldeep bishnoi latest news today,

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter Watch live Tv.

kuldeep bishnoi latest news today,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *