लोकसभा चुनाव जीतकर बीजेपी को ये क्या बोल गए मनीष तिवारी ! गरमाई सियासत

Manish Tiwari on BJP:कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजों से साबित हो गया है कि बीजेपी और उसकी लीडरशिप ने जनता का भरोसा खो दिया है।मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में कहा कि अबकी बार 400 पार को लेकर जिस तरह का प्रचार किया गया था और जो वास्तविकता सामने आई, उसमें जमीन-आसमान का फर्क है।उनके मुताबिक बेरोजगारी ,महंगाई, गरीब-अमीर मे बढती हुई असमानता और संविधान को लेकर जो मुद्दे और लोगों की चिंताए हैं, वो चुनाव में साफ तौर पर जमीनी स्तर पर दिखीं।

Read also-विधानसभा चुनाव में BJD को मिली करारी हार, CM नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा

मनीष तिवारी ने कहा अगर आप इस चुनाव को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य से देखें, तो एक बात बिल्कुल साफ हो जाती है कि ये भाजपा और जो उनका शीर्ष नेतृत्व है उसमें एक अविश्वास प्रस्ताव था।जिस तरह का विश्लेषण किया गया है,जिस तरह का आंकलन लगाया गया था, जिस तरह का प्रचार किया गया था कि ‘अबकी बार, 400 पार’, वो और जो वास्तविकता सामने आई है उसमे जमीन-आसमान का फर्क है। जो जमीन के मुद्दे थे, जैसे बेरोजगारी ,महंगाई, गरीब-अमीर मे बढती हुई असमानता है, संविधान को लेकर जो लोगों की चिंताए है, वो सब इस चुनाव में कुछ जमीनी स्तर के उपर दिखी।”

Read also-Charanjit Singh Channi: पंजाब से पहला नतीजा, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी 4 लाख वोटों से जीते

लोकसभा चुनाव में भारी उलटफेर देखने को मिला । कई राज्यों मे भाजपा की करारी हार हुई । सबसे ज्यादा चर्चा चंडीगढ़ लोकसभा सीट की रही है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी भारी मतो से विजयी बने।मनीष तिवारी ने भाजपा के संजय टंडन के करीब तीन हजार वोटों से हरा दिया है। जीतने के बाद मनीष तिवारी ने अपने सहयोगी और इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद बोला।और कहा कि इन्हीं कार्यकर्ता और सहयोगियों की कारण ही वे  लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *