मंडियों में देखरेख के अभाव में सड़ा करोड़ों रुपए का गेहूं

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): अनाजमंडी में देखरेख के अभाव में करोड़ों रुपये का गेहूं सड़ रहा है। बिलासपुर अनाज मंडी में जहां लगभग 30 हजार गेहूं की बोरियों में रखा गेहूं खराब हो गया है।

अधिकारियों की लापरवाही का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि गेहूं के आस-पास बदबू उठ रही है। इस मामले के सामने आने के बाद हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन के चैयरमेन नयन पाल रावत बिलासपुर अनाज मंडी पहुंचे और उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से गेंहू खराब हुआ है उन्हीं से वसूली की जाएगी।

साथ ही उन्होंने पिछली सरकारों पर इसका ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने गोदामों की संख्या नही बढ़ाई, इसलिए खुले आसमान के नीचे गेंहू रखना पड़ता है।

लेकिन मौजूदा मनोहर सरकार ने गेंहू रख-रखाव के लिए 10 लाख मीट्रिक टन के गोदाम तैयार किए है। इस मामले की पूरी जांच करवाई जाएगी। इसके लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जिसमें एफसीआई के अधिकारी भी है।

बिलासपुर अनाज मंडी में 2 साल पहले हरियाणा वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 30 हज़ार कट्टे एमएसपी पर खरीदे गए थे, जिन्हें तभी से खुले आसमान के नीचे रखा गया था।

Also Read दो जनवरी को खाप महापंचायत, राज्यपाल सतपाल मलिक होंगें वक्ता

इस दौरान बारिश, आंधी तूफान भी आया लेकिन रख-रखाव नहीं हुआ। जिसके चलते इनमें से अधिकांश गेहूं सड़ चुका है, और खाने लायक नहीं है।

हरियाणा वेयरहाउस कारपोरेशन के चेयरमैन नयन पाल रावत ने अपनी टीम के साथ बिलासपुर अनाज मंडी पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की।

इस दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया कि 1550 मैट्रिक टन गेहूं लापरवाही के चलते खराब हुई है, जिसकी कीमत 80 लाख से अधिक है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों की लापरवाही से नुकसान की वसूली की जाएगी।

वहीं, वेयर हाउस कारपोरेशन के चेयरमैन ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने गोदाम बढ़ाने की कोशिश नहीं की जिसके चलते हर साल लाखों टन गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा जाता है और ख़राब हो जाता है।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर अगर पहले से गोदाम की तैयारी की होती तो खुले में माल ना लगाना पड़ता और नुकसान ना होता। अब देखना होगा कि इस मामले के अंदर क्या कार्रवाई होती है।

क्या नुकसान की भरपाई अधिकारियों से की जाएगी ? या फिर जांच में कुछ और तथ्य निकलकर सामने आयेंगे ? फिलहाल बड़ा सवाल है कि कैसे करोड़ों का गेहूं लापरवाही की भेंट चढ़ गया ?

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *