पीएम मोदी ने क्यों कहा संदेशखाली में TMC के गुंडे महिलाओं को धमका रहे हैं ? जानें

PM MODI ON TMC

PM MODI ON TMC:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा बहुत बुरा असर हमारी माताओं, बहनों पर पढ़ा है। हमारे एससी, एसटी परिवारों की स्थिति सबसे खराब है। संदेशखाली में क्या हो रहा है, ये पूरा देश देख रहा है। संदेशखाली के गुनाहगार को पहले टीएमसी की पुलिस ने बचाया। अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरू किया है। टीएमसी के गुंडे संदेशखाली बहनों को डरा रहे हैं और धमका रहे हैं सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है। उसके घर से बम और बंदूक निकल रहे हैं। लेकिन वोट बैंक को खुश करने के लिए टीएमसी उसको क्लीन चिट दिलवाने में जुटी है।

Read also-शाही लीची ही नहीं, शहद के लिए भी फेमस है बिहार का ये जिला -देखें पूरा वीडियो

प्रधानमंत्री आगे बोलते है कि सीएए जैसे मानवता की रक्षा करने वाले कानून को विलेन बना दिया, रातों-रात। सीएए कानून को पीड़ितों को नागरिकता देने का कानून है, इससे किसी की नागरिकता नहीं छिनती। लेकिन कांग्रेस टीएमसी जैसे दलों ने इसे भी अपने झूठ के रंग से रंग दिया। ये लोग विभाजन के पीड़ितों को उनका हक देने का विरोध कर रहे हैं। ये लोग मतवा साथियो को शुद्र साथियो को नागरिकता देने के खिलाफ हैं। इतना ही नहीं ये सीएए कानून को खत्म करने तक की बातें कर रहे हैं।”

Read also-छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नकस्ली ढेर

बंगाल की ये धरती, बैरकपुर की ये धरती इतिहास रचने वाली ये धरती है। आजादी में अहम भूमिका निभाने वाली धरती है। लेकिन टीएमसी ने इसका क्या हाल बना दिया है। एक समय था जब बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में ये अपना बड़ा योगदान देता था। आज टीएमसी ने इसे घोटाले का गढ़ बना दिया है। एक समय था जब बंगाल में एक से बढ़कर एक नए वैज्ञानिक खोज हुआ करती थी। आज टीएमसी के राज्य में जगह-जगह बम बनाने की होम इंडस्ट्री चल रही है। एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। साथियो आज स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *