World Radio Day2021 : रेडियो सुनने का यादगार सफर, तब और अब

रेडियो आज के समय का सबसे सस्ता और सबसे मजबूत संसाधन है जिससे सभी की कुछ ना कुछ यादें जरुर जुड़ी होगी ।  एक समय था जब  रेडियो का इस्तेमाल लोगो को शिक्षित करने में किया जाता था ।  लोगो के पास मनोरंजन का एक मात्र साधन भी यही था,  आज के समय में बेशक   मोबाइल से लेकर बड़े बड़े स्मार्ट टीवी मौजूद है लेकिन रेडियो का अलग ही सुकून है जिसकी हल्की हल्की धुन कानों में प्रेम का रस घोल देती है ।

 

 

गौरतलब है कि यूनेस्को ने विश्व  रेडियो  दिवस की शुरुआत 2011 से  प्रत्येक वर्ष  13 फरवरी को करने मनाने का निर्णय लिया था । रेडियो का इस्तेमाल  शुरुआत में   शिक्षा के उद्देश्य से किया जाता था। सूचना प्रसारण से लेकर कहानी सुनने, भाषण सुनने से लेकर बड़ी खबरों तक यह एक बेहतर जनसंचार का माध्यम रहा है । जिसे अनपढ़ व्यक्ति भी समझ सकता था ।

 

ALSO READ – CAA के विरोध में प्रदर्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने दिए गए फैसले पर पुनर्विचार करने से किया इनकार

 

 

यूनेस्को सभी देशों के साथ मिलकर रेडियो दिवस पर  कई  कार्यक्रमों का आयोजन करता है जिसमें रेडियो पर अहम चर्चाएं की जाती है हमें भूलना नही चाहिए कि बीते  आपदा व अवसर के समय में रेडियो ने  क्या भूमिका निभाई है ।

 

 

बहराल आज के समय में भी रेडियो बेहद लोकप्रिय है हांलाकि  उसकी जिम्मेदारी बदल गई है । अब रेडियो एक विशेष कैटेगरी में आने लगा है क्योंकि जनसंचार के लिए कई साधन है जिन तक लोगो की पहुंच है, पहले ऐसा नही था । अब रेडियों केवल वह लोग सुनते हैं जिन्हें सच में रेडियो पसंद है, अब भी कई लोग है जो शिक्षा के लिए रेडियो का इस्तेमाल करते है, गाने सुनने के लिए रेडियो का इस्तेमाल करते हैं  उन सभी लोगो को रेडियो दिवस की प्यारी सी खुशी मुबारक हो क्योंकि आप वही हो जिन्होंने रेडियो को जिंदा रखा है ।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *