उत्तर प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की खबरों को योगी सरकार ने बताया अफवाह !

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और संक्रमण से होने वाली मौतों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर कर गंभीर रुख अपनाया है। हाई कोर्ट ने योगी सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन का सुझाव दिया है। मामले में सरकार से हलफनामा तलब करते हुए 2 दिन में हाई कोर्ट ने एक्शन प्लान मांगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर एक पखवाड़ा लॉकडाउन किया जाता है तो लोग भूख से नहीं मरेंगे। ब्रेड बटर और जीवन में चुनना हो तो जीवन ज्यादा जरूरी है। दिन भर से सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रहीं थी, लेकिन इन खबरों को यूपी सरकार ने अफवाह बताया है।

आपको बता दें, दिन भर से खबरें चल रहीं थी कि कोरोना के बढ़ते मामलों और उससे होने वाली मौतों पर हाईकोर्ट नाराज है और उसने यूपी सरकार को प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का सुझाव देते हुए कहा है कि संपूर्ण लॉकडाउन के बिना संक्रमण रोकना संभव नहीं है। ये लाकडाउन कम से कम दस दिनों का होगा। लेकिन इन खबरों पर यूपी सरकार ने अब विराम लगा दिया है। प्रदेश सरकार ने इन खबरों को अफवाह और झूठा करार दिया है।

उत्तर प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की खबरों पर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश में फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगने की झूठी रिपोर्टों को प्रसारित किया जा रहा है। इन खबरों पर ध्यान ना दे और इसे अनदेखा करें। सोशल मीडिया पर जो खबरें प्रसारित हो रही हैं उनमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक आदेश का हवाला दिया जा रहा है, जिसमें हाई कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर नाराजगी जताई है और सरकार को संपूर्ण लॉकडाउन का दिया सुझाव दिया है।

अवनीश अवस्थी ने कहा दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से होने वाली मौतों के बढ़ते आंकड़े पर चिंता जताई थी। कोर्ट ने सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार से एक्शन प्लान मांगा था। सरकार ने रोडमैप पेश कर संक्रमण फैलाव रोकने के कदम उठाने का आश्वासन दिया और बताया कि जिला प्रशासन बिना जरूरी काम के घूमने वालों, चाय पान की दुकान पर भीड़ लगाने वालों पर नियंत्रण करने में नाकाम रहा। पुलिस बिना मास्क लगाए निकलने व शारीरिक दूरी का पालन न करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया, चालान काटा, फिर भी लोग जीवन की परवाह नहीं कर रहे। हाई कोर्ट ने कहा था कि ब्रेड बटर और जीवन में चुनना हो तो जीवन ज्यादा जरूरी है। एक पखवाड़ा लॉकडाउन लगा दिया जाता है तो लोग भूख से नहीं मरेंगे। सरकार को संक्रमण फैलाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter