प्रतिबंधित दवाईयों के साथ युवक गिरफ्तार, 2650 नशीले कैप्सूल बरामद

गुलफ़ाम यूपी के जिला सहारनपुर के गांव सुमली का रहने वाला है। पकड़ी गई सभी नशीले कैप्सूल्सल प्रतिबंधित है | Total tv, hindi samachar, News live,

यमुनानगर(राहुल सहजवानी): नशीले कैप्सूल्स का जहर युवाओं में फैला कर उन्हें बर्बाद किया जा रहा है। ऐसे ही माफिया का भंडाफोड़ एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने किया। एंटी नारकोटिक्स सेल ने कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवाइयों का जखीरा पकड़ा है। टीम ने 2650 नशीले कैप्सूल्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जो कि एक बहुत बड़ी चैन का हिस्सा है टीम को लंबे समय से इसकी तलाश थी। अब इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिससे इस पूरे नेटवर्क की सभी परतें खुल सके।

एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश राणा ने बताया कि लगातार नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। उन्होंने बताया कि टीम ने सिद्धांत नाम के युवक को 525 नशीले कैप्सूल्स के साथ पकड़ा था। उसी कड़ी में रोहित नाम के युवक को पकड़ा जिसने कैप्सूल्स की सप्लाई की थी। उसी चैन को तोड़ते हुए अब गुलफ़ाम को 2650 नशीले कैप्सूल्स के साथ गिरफ्तार किया है।

Also Read शहर में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, उठाए जा रहे ये सख्त कदम

गुलफ़ाम यूपी के जिला सहारनपुर के गांव सुमली का रहने वाला है। पकड़ी गई सभी नशीली दवाइयां प्रतिबंधित है। बिना डॉक्टर की सलाह के बना इसे कोई नही बेच सकता। ये एक कमर्शियल क्वांटिटी है। इस पर कड़े कानून बने हुए है। पहले ये उत्तर प्रदेश में मेडिकल स्टोर पर काम करता था उस काम को छोड़ फिर ये नशे की तस्करी करने लगा और टीम को सूचना मिली की गुलफ़ाम यमुनानगर में सप्लाई देने आ रहा है।

टीम ने छापेमारी कर इसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इतनी भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल यमुनानगर में ही सप्लाई होने से और युवाओं को दिए जाने थे। हम इस पूरे नेटवर्क की चैन तोड़ रहे है। पहले जिस प्रकार से सिद्धांत, फिर रोहित और अब गुलफाम को गिरफ्तार किया है। हम इस पूरे नेटवर्क तक पहुंचेंगे और इसमे जो भी संलिप्त है सभी को पकड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि अपने मुनाफे के लिए यह लोग सस्ते दामों में इन दवाइयों को खरीदते हैं और युवाओं को उनके नशे की लत लगा कर महंगे दामों पर बेच मोटा मुनाफा कमाते हैं। युवाओं को नशे की लत लगाकर उन्हें रोग ग्रसित किया जा रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *