हरियाणा में भी अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा

Haryana Khabar : अग्निपथ योजना के खिलाफ सडक़ों पर उतरे युवा, रोड जाम किया,

ब्यूरो रिपोर्ट: केंद्र सरकार की ओर से सेना में चार साल के लिए भर्ती स्कीम अग्निपथ का भारी विरोध शुरू हो गया है। इसके साथ ही सेना में भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा में हो रही देरी का भी विरोध हो रहा है। हरियाणा में भी कई जगहों पर युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया।

इन दोनों ही मुद्दों को लेकर चरखी दादरी में युवाओं ने सडक़ों पर उतरकर विरोध किया। इस दौरान युवाओं ने रोड जाम करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके चलते वाहनों की लंबी लाइनें लग गई और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सेना में नियुक्तियों के नए नियम अग्निपथ को लेकर अपना आक्रोश जताया।

सैकड़ों की संख्या में आर्मी कैंडिडेट चरखी दादरी में सडक़ों पर उतर आए और उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने बस स्टैंड के समीप अवरोध डालकर रोड जाम किया और प्रदर्शन कर विरोध जताया। अभ्यर्थियों का कहना है कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा दो साल पहले अभ्यर्थियों का फिजिकल और मेडिकल कराया गया था, लेकिन उसके बाद कभी कोरोना तो कभी कोई और बहाना करके लिखित परीक्षा करवाने में देरी की जा रही है।

 

Read Also – Khatron ke Khiladi 12: टास्क के दौरान चोटिल हुई कनिका मान, हाथ-पैर की हालत देख फैंस ने कही ये बात

 

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्ष पार्टी के नेता भी पहुंचे और सरकार पर आरोप लगाए। युवाओं ने कहा कि उनकी मांग है कि केवल 4 साल के लिए भर्ती करना रोजगार के अधिकार का हनन है। अगर सरकार ने अपना फैसला वापिस नहीं लिया तो बड़े स्तर पर अग्निपथ योजना रद्द करवाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

वहीं इसके अलावा पलवल में  भी युवाओं के द्वारा किया जा रहा प्रदर्शन उग्र हो गया युवाओं और पुलिस के बीच जमकर लाठीचार्ज और पथराव हुआ पुलिस की 4 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और इसमें दर्जनों पुलिसकर्मी घायल हुए हैं इतना ही नहीं जिला उपायुक्त कैंप कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया।

गुरुग्राम में भी भारी संख्या में छात्रों ने इस योजना का विरोध जताया। यही नहीं छात्रों ने दिल्ली- जयपुर एक्सप्रेस वे को जाम कर दिया। जिससे दिल्ली से जयपुर आने और जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *