PGI में होंगे 1 हजार बेड, ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देंगे:  CM खट्टर

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

सीएम खट्टर ने रोहतक पीजीआईएमएस में कोरोना मरीजों के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के बाद हेलीपेड पर पत्रकारों के साथ बातचीत में यह प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य के लिए 162 टन ऑक्सीजन का कोटा निर्धारित है।

इसे बढ़ाकर 200 टन तक कराया गया है, इसके अलावा 240 टन ऑक्सीजन के लिए केंद्र सरकार को लिखा है। पांच टन लिक्विड ऑक्सीजन उद्योगपति नवीन जिंदल ने भेजने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक में अतिरिक्त 650 बेड की व्यवस्था की जा रही है जबकि पहले इसमें 350 बेड हैं।

प्रदेश के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में 1250 बेड की और व्यवस्था की जा रही है तथा 500-500 बेड की व्यवस्था करने के लिए जगह चिन्हित कर ली गई है।

आने वाले तीन-चार दिनों में वहां ढांचा खड़ा हो जाएगा और जल्द ही यह सभी बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश स्तर पर निजी अस्पतालों की निगरानी कर रही है ताकि वे क्षमता से अधिक मरीज भर्ती न कर सकें और कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति बनी रहे।

उन्होंने कहा कि ऐसे कोरोना मरीज जिन्हें ऑक्सीजन की आवश्यकता नहीं है वे सभी अपने घर में आइसोलेशन में रहें और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन्हें एक स्वास्थ्य किट दी जा रही है ताकि वे सभी घर पर अपना सही तरीके से ख्याल रख सकें।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *