स्कूल और कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखने वाले आरोपी गिरफ्तार

करनाल, (विकास मेहला): हरियाणा के करनाल में बीते 20 जून को स्कूल और कॉलेज की दिवारों पर खालीस्तान सर्मथन के नारे लिखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी मनजीत वासी गुरदितपुर को अतिरक्त पुलिस अधिक्षक असंध गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में रविवार देर रात को CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर गांव गुरदितपुर जिला पटियाला पंजाब को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा ली गई थी मामले की जिम्मेवारी

बता दें कि, बीते 19 जून की रात को दयाल सिंह कॉलेज और DAV स्कूल के सामने की दीवारों पर कुछ नारे लिखे हुए हैं। सूचना मिलने के बाद थाना सिविल लाइन की टीम मौके पर पहुंची तो वहां देखा कि दीवार पर कुछ खालिस्तान के समर्थक में नारे लिखे हुए थे। जिसमें कुछ नारे पंजाबी और कुछ नारे अंग्रेजी भाषा में लिखे हुए थे। इस संबंध में गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा तैयार और रिकॉर्ड किया हुआ एक वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें इस घटना का उल्लेख किया गया था।

तत्कालीन थाना प्रभारी की शिकायत पर हुआ था मामला दर्ज

इस मामलें के संबध में तत्कालीन थाना प्रबंधक सिविल लाइन संदीप कुमार के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आरोपियों द्वारा मिलकर धर्म के नाम पर भाषा इत्यादि के आधारों पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता का संप्रवर्तन और सौहार्द बने रहने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने बारे थाना सिविल लाइन में धारा 153ए, 120बी भारतीय दंड संहिता व गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम 1967 की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

करनाल एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया इस मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक असंध गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर एक आरोपी मनजीत वासी गुरदितपुर जिला पटियाला पंजाब को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बाताया की उसने इस वारदात को अपने एक अन्य साथी रेशम सिंह वासी बरनाला पंजाब के साथ मिलकर अंजाम दिया था। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए आरोपी को आज अदालत में पेश कर उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। ताकी इस मामलें सिम्मलित लोगों तक पहुंचा जा सके।

इस काम के मिलने थे 1 हजार अमरिकन डॉलर

एसपी करनाल गंगाराम पुनिया ने बताया पुलिस पूछताछ में अबतक सामने आया है आरोपियों को USA रहने वाले एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क किया था व कार्य करने पर एक हजार अमेरिकन डॉलर देने का वादा किया था। लोकेशन भी उसी व्यक्ति द्वारा उपलब्ध कराई गई थी। अब पुलिस पांच दिन के रिमाण्ड के दौराने आरोपी से गहनता से पूछताछ की करेगी व दूसरे आरोपी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *