बरोदा उपचुनाव और राम मंदिर के मुद्दे पर कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने दिया ये बयान !

हरियाणा में बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासी उठापटक, दावे और बयानबाजी तेज हो गई है। कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बरोदा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी । बरोदा के लोग बीजेपी में विश्वास रखते हैं और अबकी बार लोग पूरा मन बना चुके हैं। इस बार बीजेपी का ही विधायक बनेगा।

आपको बता दें, अभी हाल ही में हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने बरोदा विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल को चुनाव प्रभारी बनाया है। जिसके बाद अब बरोदा उपचुनाव और राम मंदिर के मुद्दे पर उनका बड़ा बयान सामने आया है।

बरोदा उपचुनाव को लेकर हरियाणा बीजेपी रणनीति बनाने में लगी हुई है। इसको लेकर आज रोहतक बीजेपी कार्यालय में सांसद और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। कृषि मंत्री और बरोदा उपचुनाव के चुनाव प्रभारी जेपी दलाल ने चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। जेपी दलाल का कहना है कि बरोदा की जनता बीजेपी पर विश्वास करती है और सरकार में भागीदार बनेगी। राम मंदिर को लेकर भी बयान देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई बड़े काम किए है।

पत्रकारों से बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दावा करते हुए कहा बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा आज बरोदा उपचुनाव को लेकर ही बीजेपी सांसद और कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा हुई है।

जेपी दलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर भी बयान दिया और कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा धारा 370 हो या फिर राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी ने अपना वादा पूरा करके दिखाया है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर भी कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए वचनबद्ध है।

बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी रणनीति बनाने में लगी हुई है। कृषि मंत्री व चुनाव प्रभारी जेपी दलाल आज बीजेपी कार्यालय में प्रदेश स्तरीय मीटिंग ले रहे थे जिसमें तीनों महामंत्री व राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगड़ा भी मौजूद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter