अम्बाला कैंट के दुकानदारों में मालिकाना हक मिलने से दौड़ी खुशी की लहर, किया अनिल विज का आभार प्रकट

हरियाणा (रिपोर्ट-कृष्ण बाली):अम्बाला कैंट के  दुकानदारों में मालिकाना हक मिलने से दिखी खुशी की लहर इसके लिए दुकानदारों ने गृह मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया । जिन दुकानदारों ने पहले पैसे जमा करा रखे थे वह अब  अपनी दुकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे और  जिन दुकानदारों ने पहले पैसे नहीं जमा करा रखे थे वह अब पैसे जमा कराकर नए रेट पर रजिस्ट्री करा सकते है । जो दुकानदार इकठ्ठा पैसा जमा नहीं करा सकते वह छह इंस्टॉलमेंट में  पैसे जमा कराकर अपनी रजिस्ट्री  करा सकेंगे । जिसके चलते  अब  दुकान के कागजात के ऊपर बैंक से लोन ले सकेंगे। 

 लंबे समय से की जा रही थी मालिकाना हक़ की मांग-

अम्बाला रंधावा मार्केट के रेलवे रोड,सदर बाजार के दुकानदारों को सरकार का तोहफा मिला है जहां वर्षो से चली आ रही दुकानदारों के मालिकाना हक़ की मांग को गृह मंत्री अनिल विज ने अब पूरा कर दिया है ।  बता दे की पिछले काफी वर्षो से इन दुकानदारों की मांग थी की सरकार उनसे पैसे लेकर उनकी दुकानों का मालिकाना हक़ उन्हें दें दे ।
जानकारी देते हुए नगर परिषद के सचिव राजेश कुमार ने बताया की राय मार्किट ,रंधावा मार्किट व् रेलवे रोड पर 136 दुकानों की पहले से ही  रजिस्ट्री हो रखी है । जिन लोगों ने पैसे जमा नहीं करवा रखे वो मौजूदा रेट पर पैसे जमा करवा कर अपनी  रजिस्ट्री करवा सकते है ।  जिन लोगों ने पहले पैसे जमा करा रखे थे उनका उस टाइम के कलक्टर रेट के हिसाब से 1.5 % चार्ज लगाकर  रजिस्ट्री करा दी जाएगी और जिन लोगों ने पैसे नहीं जमा कराये थे वो अब के  कलैक्टर रेट के हिसाब से पैसे जमा कराकर अपनी रजिस्ट्री करा सकते है । अगर किसी के पास एक साथ पैसे जमा कराने की गुंजाइश नहीं है तो वो 6 किस्तों में पैसे जमा करा सकते है ।
 
 लंबे समय से चली आ रही मालिकाना हक़ की मांग को जैसे ही सरकार ने स्वीकार किया तो दुकानदारों में ख़ुशी का मौहाल बन गया । दुकानदारों का कहना है की मालिकाना हक़ की लड़ाई पिछले कईं वर्षो से चली आ रही थी जिसपर अब जाकर मुहर लगी  है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *