अमेरिका में बवाल,ट्रंप समर्थकों ने अमेरिकी संसद में घुसकर की हिंसा , 1 महिला सहित 4 लोगों की मौत

अमेरिका में चुनावी नतीजों को लेकर तकरार जारी है। बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत को डोनाल्‍ड ट्रंप स्वीकार नही कर पा रहे है जिसके चलते उन्होनें संसद का सत्र शुरु होने से पहले  एक वीडियो जारी किया था जिसमें ट्रंप ने कहा था  कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नही करेंगे उन्होनें कहा था कि चुनाव में धांधली हुई है और जब धांधली हुई है तो हम हार स्वीकार नही करेंगे। ऐसा उन्होंने अपने हजारों समर्थकों के सामने कहा था ।

 

राजधानी में लगा कर्फ्यू –

 

जिसका नतीजा अब देखा जा रहा है जहां अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थकों ने  संसद भवन कैपिटल हिल में की गई हिंसा की वह भी उस दौरान जब चुनावी नतीजों की पुष्टि की जा रही थी ।  हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक महिला भी शामिल है  इसके अलावा कई  लोगों की हालत गंभीर है ।

 

बता दें हिंसा के चलते  अब तक 52 लोगो को  ग‍िरफ्तार किया जा चुका हैं। बताया जा रहा है कि मारे गए लोगों में एक महिला है  जिसे पुलिस ने गोली मार दी थी। इसके अलावा तीन अन्‍य लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 

ALSO READ- Bird Flu से बचाव के लिए सरकार ने जारी की Guidelines 

 

 

स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि  वॉशिंगटन के मेयर ने शहर में 15 दिन के इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। यह इमरजेंसी 21 जनवरी तक लागू रहेगी। वही दूसरी ओर सोशल मीडिया से ट्रंप के भाषण को हटा दिया गया है ।

 

पीएम मोदी इस पर दुख जताया  हुए कहा कि ‘वाशिंगटन डीसी में हिंसा और दंगे की खबरों से चिंतित हूं। सत्ता का सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण हस्तांतरण जारी रहना चाहिए। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी प्रदर्शनों के जरिए बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

 

 

वहीं जो बाइडन ने कहा है कि “इससे फर्क नही पड़ता की राष्ट्रपति अच्छा है या बुरा  लेकिन उसके शब्द मायने रखते हैं”।

पुलिस ने बताया कि डोनाल्‍ड ट्रंप के समर्थकों ने हिंसा के दौरान रसायनों का इस्‍तेमाल किया ताकि संसद भवन के  परिसर पर कब्‍जा किया जा सके। हालांकि बाद में बड़ी तादाद में सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने पर उन्‍हें भगा दिया गया ।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *