पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हरियाणा के सिरसा में मौजूद डेरा सच्चा सौदा के बाबा गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब में राम रहीम के खिलाफ 2 मामले दर्ज किये गए हैं जिनपर 4 मई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी।
Read Also केंद्र सरकार तीनों MCD को एक करने से जुड़ा बिल जल्द ही संसद में लेकर आएगी
राम रहीम पर पंजाब में जो दो मामले दर्ज किये गए हैं उनमें पहला मामला विवादित पोस्टर लगाने और दूसरा मामला श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला है। पंजाब में सबसे पहले बेअदबी का मामला 1 जून 2015 को तब सामने आया था जब जवाहर सिंह वाला के गुरूद्वारे से गुरू ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को चोरी किया गया था और फिर उसी साल 24 सिंतबर को वहीं पर विवादित पोस्टर लगाकर बेअदबी करने की धमकी भी दी गई थी। पोस्टर लगाने के बाद 12 अक्टूबर 2015 को बरगाड़ी के गुरूद्वारा साहिब के बाहर पावन स्वरूप की बेअदबी की गई थी। इस संबंध में पंजाब के थाने बाजाखाना में एफआईआर भी दर्ज है। पुलिस ने इस तीनों मामलों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों को गिरफ्तार भी किया था।
इन मामलों में डेरे के अनुयायियों की गिरफ्तारी होने के बाद पंजाब पुलिस की विशेष टीम की ओर से जेल में बंद राम रहीम से पूछताछ भी की गई थी। जानकारी के मुताबिक राम रहीम के खिलाफ पंजाब के फरीदकोट की अदालत में 4 मई को सुनवाई होनी है। राम रहीम फिलहाल रेप और हत्या के मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में बंद हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
