BB14- जान कुमार सानू से खफा MNS, अगर माफी नहीं मांगी तो शूटिंग बंद करवाने की दी धमकी !

मुंबई– टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है। वहीं बिग बॉस हो और विवादों में ना हो ऐसा हो नहीं सकता। हर बार किसी ना किसी विवाद को लेकर ये शो सुर्खियों में जरूर रहता है। इस बार भी पहले रुबीना और सलमान के बीच मतभेद, फिर नेपोटिज्म का मुद्दा अब लेजेंडरी सिंगर कुमार सानू के बेटे और बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट जान कुमार सानू विवादों में फंस गए हैं।

दरअसल राहुल वैद्य और निक्की से बात करते हुए एंटी मराठी कमेंट करना जान के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। शिवसेना और एमएनएस ने जान से 24 घंटे के अंदर माफी मांगने की बात कही है। ऐसा ना होने पर बिग बॉस की शूटिंग को बंद करने की धमकी भी दी है। इस विवाद के बीच जानते हैं जान ने ऐसा क्या कहा था, जिस पर ये पूरा बवाल खड़ा हो गया है।

जान ने क्या कहा?

बता दें बिग बॉस हाउस में कई बार राहुल वैद्य और निक्की तंबोली को मराठी में बात करते हुए देखा गया है। वे दोनों जान के दोस्त थे। लेकिन आजकल जान की इन दोनों से बिल्कुल नहीं बन रही। रियलिटी शो में जान को निक्की और राहुल से उनके सामने मराठी भाषा में बात ना करने को कहते हुए देखा गया है।

Also Read- Big Boss 14 में उठा ‘नेपोटिज्म’ का मुद्दा, राहुल वैद्य ने जान कुमार सानू को घेरा !

हालिया एपिसोड में जान ने निक्की को कहा था कि वे उनके सामने मराठी में बात ना करें। जान ने कहा था- मुझे इस भाषा से चिढ़ है। अगर हिम्मत है तो हिंदी में बात करें। जान का ये बयान ही मनसे (MNS) को पसंद नहीं आया है। उन्होंने इसकी आलोचना की है।

जान पर भड़के MNS-शिवसेना नेता

MNS ने जान कुमार सानू के बयान की निंदा की है। MNS से फिल्म विभाग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ट्वीट कर लिखा- जान कुमार सानू अगर 24 घंटे में माफी नहीं मांगते हैं तो बिग बॉस शो की शूटिंग नहीं होने दी जाएगी और जान सानू को काम कैसे मिलता है आगे इसे भी हम देखेंगे।


दूसरे ट्वीट में अमेय ने लिखा- मैं देखता हूं मुंबई में रहकर तेरा करियर कैसे बनता है। बहुत जल्दी तुझे भी चिढ़ होगी। हम मराठी तुझे पीटेंगे। वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख का कहना है कि किसी भी इंसान को उसकी भाषा में बोलने से नहीं रोका जा सकता।

इसके अलावा शिवसेना नेता Pratap Sarnaik ने भी जान कुमार की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बिग बॉस सीरीज की शूटिंग महाराष्ट्र में हुई थी, मराठी लोगों की वजह से टीआरपी बढ़ती है। अगर गायक कुमार सानू का बेटा, जिसने महाराष्ट्र में अपना करियर बनाया है, मराठी से नफरत और अपमान करता है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *