देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से शराबों की कीमतों में छूट मिलना शुरू हो जाएगी। दिल्ली में शराब के दुकानदार अब शराब की कीमतों पर 25 फ़ीसदी तक डिस्काउंट दे सकेंगे। शराब पर मिलने वाली यह छूट सोमवार से लागू होगी।
Read Also दिल्ली के स्कूलों में मेगा पीटीएम में मनीष सिसोदिया ने की पेरेंट्स, टीचर्स और छात्रों से बातचीत
इससे पहले दिल्ली में जनवरी और फरवरी महीने में शराब की कीमतों में छूट दी जा रही थी लेकिन बाद में दिल्ली सरकार के आदेश पर यह छूट बंद हो गई थी। जिसमें कोविड से संबंधित s.o.p. के उल्लंघन का हवाला दिया गया था। सोमवार से एक बार फिर से 25 फ़ीसदी तक की छूट शराब की कीमत पर मिलना शुरू हो जाएगी। यह छूट दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2010 के अनुपालन के साथ रहेगी। दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 4 के तहत निर्देश दिया कि लाइसेंस धारी दिल्ली में शराब की बिक्री की कीमत पर अधिकतम 25 फ़ीसदी तक छूट दे सकते हैं।
इस आदेश में साफ कहा गया है कि लाइसेंसधारी लाइसेंस के नियम और शर्तों का सख्ती से पालन करेंगे और यदि कोई उल्लंघन पाया जाता है तो उनके खिलाफ दिल्ली आबकारी अधिनियम और अन्य नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली सरकार ने पिछले साल अलग-अलग श्रेणियों के लाइसेंस देने के लिए नियम और शर्तों के साथ एक्साइज पॉलिसी 2021-22 को मंजूरी दी थी। यह नीति 17 नवंबर 2021 को लागू हुई थी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
