तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू

BJP National Executive Meeting: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में बीजेपी की......

प्रदीप कुमार की रिपोर्ट भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आज आगाज हो गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता शिरकत कर रहे है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में आज और कल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सत्रों में शामिल रहेंगे।पीएम बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं।

इससे पहले आज हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और टीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने पीएम का स्वागत किया। कल पीएम मोदी सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में विजय संकल्प जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी की यह दो दिवसीय बैठक पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के संबोधन से शुरू हो गयी है।

 

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि यूपी समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव और उपचुनाव में पार्टी की बड़ी जीत पर चर्चा हुई हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी की गरीब कल्याण नीति को दिया हैं

Read Also उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं कैप्टन अमरिंदर सिंह

 

वसुंधरा राजे सिंधिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रवास पर जोर दिया और कहा कि लोगों से मिलें। बूथ को मजबूत करना बहुत जरूरी है।लोगों से संपर्क साधने के साथ ही अंत्योदय के लिए गहन अभियान चलाने की भी आवश्यकता है।बैठक में दो प्रस्ताव पेश किए जाएंगेराजनीतिक और अर्थव्यवस्था एवं गरीब कल्याण।

 

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना की स्थिति पर भी बयान जारी किया जाएगा

बीजेपी सूत्रों की माने तो इस बैठक के दौरान तेलंगाना की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति TRS और अन्य ‘‘भ्रष्ट और परिवारवादी’’ दलों को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा होगी।यह बैठक ऐसे समय में शुरु हो रही है, जब एक दिन पहले ही उच्चतम न्यायालय ने पार्टी की निंलबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर कड़ी आलोचना की।यह बैठक रक्षा सेवाओं में भर्ती की नयी ‘‘अग्निपथ योजना’’ के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में भी हो रही है।

बीजेपी बैठक में राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार के रूप में द्रौपदी मुर्मू के नामांकन का जिक्र होने की भी संभावना है और बीजेपी यह दावा कर सकती है कि वह समाज के पिछड़े और वंचितों को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है। बैठक का समापन प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन से रविवार को होगा। इस संबोधन के जरिए प्रधानमंत्री भाजपा के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पेश करेंगे।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *