IPL 2020 के लिए बोर्ड ने जारी किया SOP, इन बातों का रखना होगा ध्यान

UAE में होने वाले IPL 2020 सीजन से पहले BCCI ने एक मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) फ्रेंचाइजियों को सौंपी है। इस SOP में IPL की सभी आठ टीमों के लिए आठ अलग-अलग होटल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के लिए उड़ान भरने से पहले दो अनिवार्य निगेटिव कोविड टेस्ट रिपोर्ट सहित कई नियम-कायदे शामिल हैं।

इन बातों का रखना होगा ध्यान :-

  • एसओपी में कहा गया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम इस वर्ष 1 मार्च से सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की चिकित्सा और ट्रैवल हिस्ट्री हासिल करें।
  • फ्रेंचाइजियों की पसंद के शहर में इकट्ठा होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को दो COVID-19 PCR टेस्ट से गुजरना होगा (टीमों से जुड़ने के एक सप्ताह पहले, 24 घंटे के अंतराल में दो बार)। इससे संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरने से पहले संक्रमण के जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी।
  • खिलाड़ियों और टीम के सपोर्ट स्टाफ द्वारा किसी भी जैव सुरक्षित वातावारण से जुड़े प्रोटोकॉल का उल्लंघन आईपीएल की आचार संहिता के तहत दंडनीय होगा। COVID-19 टेस्ट में पॉजिटिव आने पर क्वारनटीन किया जाएगा। 14 दिन की अवधि पूरी होने के बाद और दो बार टेस्ट (24 घंटे के अंतराल में) किया जाएगा। दोनों रिपोर्ट नकारात्मक आने पर ही संयुक्त अरब अमीरात के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
  • यह नियम सभी विदेशी खिलाड़ियों और टीम सपोर्ट स्टाफ पर भी लागू होगा। बीसीसीआई की मौजूदा मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के अनुसार यूएई पहुंचने पर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की पहले, तीसरे और छठे दिन जांच की जाएगी।

Also Read- IPL से भी चीन का बॉयकॉट, BCCI ने VIVO से छीनी स्पॉन्सरशिप

  • साथ ही पूरे टूर्नामेंट में हर पांचवें दिन जांच की जाएगी। तीसरी बार निगेटिव आने के बाद ही टीम के सदस्यों को जैव-सुरक्षित वातावरण में एक-दूसरे से मिलने की अनुमति दी जा सकती है।
  • सभी फ्रेंचाइजी टीमों को अलग-अलग होटलों में रखा जाएगा। हर समय फेस मास्क पहनना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। सभी अपने-अपने कमरों में खाने मंगाएंगे, एक ही जगह सभी नहीं खा पाएंगे।
  • साथ ही आईसीसी द्वारा निर्धारित सभी नियम कायदे जैसे गेंद पर लार नहीं लगाना, गले मिलकर या हाथ मिलाकर जश्न नहीं मनाने जैसे बातों का भी ध्यान रखना होगा।
  • इसके अलावा टीमों को मीटिंग के लिए या बैठने के लिए ड्रेसिंग रूम नहीं स्टेडियम के खाली स्टैंडों का इस्तेमाल करना होगा। स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ये निर्णय लिया गया है था कि आईपीएल की शुरूआत 19 सितंबर से शुरू होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 नहीं बल्कि 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार कुल 10 डबल हेडर मैच होंगे। इस बार आईपीएल में शाम के मैच भारतीय समयानुसार पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानि 7.30 बजे से शुरू होंगे, जबकि दोपहर के मुकाबले 3:30 बजे शुरू होंगे। 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी, सेमीफाइनल और फाइनल मैच मिलाकर कुल 60 मैच होंगे। वहीं सभी टीमों के पास कोविड रिप्लेसमेंट का ऑप्शन होगा जिसका तीन बार प्रयोग हो सकता है और सभी फ्रेंचाइजियों को 24-24 खिलाड़ियों की सूची बोर्ड को देनी है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *