मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एलेक्सा की आवाज बनकर आम जनता से जुड़कर लोगों को सलाह देते नजर आएंगे। अमेजन ने अपनी नई योजना के लिए अमिताभ बच्चन से पार्टनरशिप की है।
अमेजन की वॉइस असिस्टेंट सर्विस एलेक्सा के लिए पहली बार कोई भारतीय सेलेब्रिटी अपनी आवाज देता नजर आएगा। इसका नाम रखा गया है ‘बच्चन एलेक्सा’ ।
Also Read Bollywood के खिलाफ बोलने पर Jaya Bachchan ने जताया ऐतराज, तो Kangana बोलीं…
इसके जरिए अमिताभ लोगों को चुटकुले, मौसम का हाल, सलाह, शायरी और कविताएं सुनाते नजर आएंगे। इस सर्विस को 2021 से शुरू किया जाएगा, जिसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। ‘बच्चन एलेक्सा’ से बात करने के लिए आपको बस यह कहना होगा, “एलेक्सा से हैलो टू मिस्टर बच्चन”।
“Keh diya na, bas, keh diya.”
Presenting @alexa99’s first ever celebrity voice experience in India, featuring the one and only @SrBachchan.https://t.co/UQmA5ZwOMu pic.twitter.com/DeHipo9H3W
— Amazon India News (@AmazonNews_IN) September 14, 2020
अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर कहा कि टेक्नोलॉजी ने हमेशा मुझे नए चीजों से जुड़ने का अवसर दिया है। चाहे वो फिल्म, टीवी शोज, पॉडकास्ट या फिर कुछ और हो, मैं इस सुविधा को अपनी आवाज देने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। अपनी इस वॉइस टेक्नोलॉजी से मैं दर्शकों से और भी ज्यादा जुड़ पाऊंगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
