सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में परिवार से भी होगी पूछताछ, CBI के आगे क्यों चिल्ला पड़ीं रिया ?

मुंबई– बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए सुशांत की बहन और उनके जीजा ओपी सिंह को भी समन भेजे हैं । साथ ही रिया चक्रवर्ती से तीसरे दिन लगातार पूछताछ जारी है। अगर पिछले दो दिनों पर नजर डालें तो रिया से तकरीबन साढ़े 17 घंटे तक उनसे इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार रिया कई बार झिलमिला कर एजेंसी पर चिल्ला भी उठीं।

शुक्रवार को 10 घंटे और शनिवार को उनसे लगातार सात घंटे तक पूछताछ की गई। रात आठ बजे वह डीआरडीओ गेस्ट हाउस से बाहर निकलीं, जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। यहां पर सभी कथित आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि रिया चक्रवर्ती से क्या-क्या सवाल पूछे गए।

रिया से पूछे गए सवाल ?

  1. रिया चक्रवर्ती से पूछा कि वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ लिविंग रिलेशनशिप में थी। ऐसे में वह सुशांत की मानसिक हालात को अच्छी तरह समझती होगी। क्या आपने अपनी जिम्मेदारी निभाई? सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आपको गिरफ्तार क्यों न करें? अगर आप बेगुनाह हैं, तो क्या किसी भी वैज्ञानिक जांच करवाने के लिए तैयार हैं?
  2. पूछताछ के दौरान सीबीआई ने रिया से पूछा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बारे में उन्हें किसने जानकारी दी और उस वक्त वह कहां पर थीं?
  3. सुशांत सिंह मौत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से सीबीआई ने पूछा कि क्या वह सुशांत के घर से इसलिए चली गईं, क्योंकि दोनों के बीच कोई लड़ाई हुई थी?
  4. 8 जून को क्या हुआ था?
  5. क्या उसने 8 जून से 14 जून के दौरान सुशांत से बात की थी?
  6. उन्होंने सुशांत को ब्लॉक क्यों किया? और क्या उसने सुशांत के स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति के बारे में जानने की कोशिश की?
  7. क्या वह 8 और 13 जून के बीच सिद्धार्थ पिठानी (सुशांत के दोस्त), नीरज सिंह (अभिनेता के रसोइए) या दीपेश सावंत (अभिनेता की गृहस्थी) के संपर्क में थी? क्या उसने उनमें से किसी से बात की थी?
  8. सुशांत से आपकी मुलाकात कैसे हुई?
  9.  उन्होंने एक साथ रहना कब शुरू किया?
  10. सुशांत के परिवार के साथ उनके संबंध अच्छे क्यों नहीं थे?

Also Read- 7 सितंबर से शुरू होने वाली मेट्रो यात्रा पहले से होगी कितनी अलग, कौन-कौन से नियमों का पालन जरूरी !

  1. उसे कब एहसास हुआ कि सुशांत को कुछ मानसिक समस्या है?
  2. मौत की खबर सुनते ही, क्या रिया सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट पर गई थीं? अगर नहीं तो इसके पीछे की वजह और उन्होंने सुशांत की बॉडी कहां और कब देखी?
  3. क्या वे लड़े? कब और कितनी बार?
  4. क्या सुशांत ने कभी धमकी दी या कहा कि वह आत्महत्या करना चाहता है?
  5. क्या वह डॉक्टर की नियुक्ति में उनके साथ थी?
  6. क्या डॉक्टर ने उसकी खोज की थी?
  7. क्या उसने कभी उसे ओवरडोज लिया?
  8. क्या वह नियमित रूप से दवाएं ले रहा था?
  9. डॉक्टर क्यों बदले गए?
  10. यूरोप यात्रा के दौरान क्या हुआ था?

कई सवालों में फंस गई रिया !

सीबीआई के सूत्र बताते हैं कि ऊंची आवाज में बार-बार खुद को बेगुनाह बताने पर सीबीआई की एसपी नूपुर प्रसाद ने रिया से कहा कि अगर हमने जल्दबाजी में तुम्हें जेल भेज दिया, तो तुम कभी भी अपने आपको सच्चा साबित नहीं कर पाओगी। इसलिए बेहतर है कि तुम हमारी जांच में सहयोग करो। हमें सुशांत की मौत का मोटिव पता करना है। इसलिए हमने तुम्हें यहां बुलाया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *