छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में सामने आए 701 मरीज

छत्तीसगढ़। दुनिया और देशभर में कोरोना का कहर जारी है। देश के तमाम राज्य कोरोना से काफी प्रभावित हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में भी कोरोना ब्लास्ट हो गया है। एक दिन में 701 मरीज सामने आए हैं। वहीं देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या 27 लाख के पार हो चुकी है।

आपको बता दें, छत्तीसगढ़ में अभी तक कुल 16,726 कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें से करीब 10,598 मरीज ठीक भी हो चुके हैं और करीब 150 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या अब 5,721 पर पहुंच गई है।

राज्य में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। आज सबसे ज्यादा 701 कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए है, इसके अलावा 8 लोगों की मौत भी हुई है। रायपुर में आज 205, दुर्ग में 92, रायगढ़ में 63, बस्तर, राजनांदगांव में 48-48, बिलासपुर में 44, बालोद में 34, कोरबा में 21, नारायणपुर में 20, जशपुर में 19, कांकेर में 18, सुकमा में 16, जांजगीर में 15, बीजापुर से 12, सरगुजा से 11, सूरजपुर से 9, कोरिया, दंतेवाड़ा और कांकेर से 4-4, कबीरधाम से 3, बेमेतरा, बलौदाबाजार, महासमुंद, बलरामपुर, कोंडागांव से दो-दो, मुंगेली से एक मरीज मिले है।

छत्तीसगढ़ में फिलहाल कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 5,721 है। इसके अलावा 249 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब तक 10 हजार से ज्यादा लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। रायपुर के सिमरन सिटी में रहने वाली 47 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हुई है, वहीं रामनगर के 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है, उसे रक्तचाप की बीमारी थी। गुढिय़ारी निवासी 32 वर्षीय महिला की तेज गति से सांस चलने और बुखार की वजह से मौत हुई है। इसके अलावा लाखेनगर में रहने वाली 56 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने भी दम तोड़ दिया है। हांडीपारा आजाद चौक में 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। वहीं चंगोराभाठा में 78 वर्षीय व्यक्ति की जिंदगी कोरोना की वजह से चली गई है। त्रिमूर्ति नगर में 50 वर्षीय महिला और महासमुंद में 20 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कोरोना लोगों के लिए काल का गाल बन रहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter