चरखी दादरी(प्रदीप साहू): सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying Team) ने कस्बा बाढड़ा में दो आरा मशीनों पर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जांच के दौरान जहां बिना लाइसेंस के मशीनें चलाई जा रही थी वहीं एक लाइसेंस पर दो मशीनें चलती मिली। टीम को इन आरा मशीनों से काटे गए कुल 234 हरे पेड़ मिले हैं। मुख्यमंत्री उडऩदस्ता टीम में खुफिया व वन विभाग के कर्मचारी शामिल रहे। टीम की छापेमार कार्रवाई के दौरान आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया।
बता दें कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता एसआई अनूप सिंह की अगुवाई में टीम ने कस्बा बाढड़ा में छापेमारी की। इस दौरान टीम ने दो स्थानों पर आरा मशीनों की जांच की। जांच में पाया कि एक लाइसेंस पर दो मशीनें चल रही थी, वहीं मशीनों पर काटे गए हरे पेड़ों का स्टाक भी मिला। सीएम फ्लाइंग और वन विभाग ने इन पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 68 हजार रुपये का जुर्माना किया है।
Also Read Illegal Mining: नियमों को ताक पर रख यमुना नदी में किया जा रहा है अवैध खनन
सीएम फ्लाईंग (CM Flying Team) से एसआई अनूप सिंह, चरखी दादरी सीआईडी प्रभारी जलधीर सिंह फौगाट व बाढड़ा वन खंड अधिकारी धर्मेंद्र धनखड़ की संयुक्त टीम ने पहले बाढड़ा जुई रोड़ पर स्थित गांव डालावास के आरा मशीन पर रेड की। जहां बिना लाइसेंस के ही मशीन को चलाया जा रहा था। वहीं, टीम को आरा मशीन के अलावा समीप ही दूसरे स्थान पर काटे गए हरे पेड़ों का बड़ा स्टॉक मिला है। इस आरा मशीन से कुल 207 पेड़ मिले हैं। जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए मशीन संचालक को एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसके अलावा वहां एक पिकअप डाला भी खड़ा मिला जिसमें पेड़ काटकर डाला गया था। विभाग ने पिकअप चालक पर भी कार्रवाई करते हुए 51 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके बाद टीम बाढड़ा के लोहारु रोड़ स्थित एक आरा मशीन पर पहुंची जहां एक लाइसेंस पर दो मशीन चलाई जा रही थी। टीम को वहां भी 27 हरे पेड़ मिले जिसपर मशीन संचालक पर 13 हजार पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाया गया। सीएम फ्लाइंग टीम ने दोनों स्थानों पर मशीनों के व्हील उतरवाकर उन्हें बंद करवा दिया गया और भविष्य में बिना कागजी प्रक्रिया पूरी किए मशीन चलाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। वन अधिकारी धर्मेंद्र धनखड़ ने कहा कि सीएम फ्लाइंग टीम (CM Flying Team)द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। यहां अवैध रूप से काटे गए हरे पेड़ों का स्टॉक मिला है। हरे पेड़ काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
