सीएम केजरीवाल ने की दिल्ली रोजगार बजट की समीक्षा, कहा- देश में पहली बार..

देवेश कुमार(नई दिल्ली): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के रोजगार बजट की प्रोग्रेस को लेकर समीक्षा बैठक की है। मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे। सीएम केजरीवाल ने कहा जिस तरह आज पूरा देश शिक्षा-स्वास्थ्य, बिजली-पानी को लेकर दिल्ली की तरफ देखता है. ठीक ऐसे ही हम रोजगार का समाधान भी देंगे। दिल्ली सरकार की रोजगार बजट की समीक्षा बैठक में सीएम केजरीवाल ने कहा दिल्ली में नई नौकरियां शॉपिंग फेस्टिवल, मार्केट्स और औद्योगिक क्षेत्रों के रीडेवेलपमेंट, रोजगार बाजार और दिल्ली बाजार जैसे कई नए-नए प्रयोगों के द्वारा तैयार की जाएंगी।

इस बैठक में सीएम केजरीवाल के अलावा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के अलावा मुख्य सचिव समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.वही बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- दिल्ली के बजट में हमने अगले 5 साल में 20 लाख रोजगार तैयार करने का लक्ष्य रखा है।

ऐसा काम देश में पहली बार हो रहा है. हर विभाग के लक्ष्य और टाइमलाइन निर्धारित किए गए सभी खूब उत्साहित हैं. मुझे विश्वास है कि हम अपना लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे.बता दें कि 26 मार्च में दिल्ली सरकार ने साल 2022-23 के वित्तीय वर्ष का 75,800 करोड़ का बजट पेश किया था. इस बजट को पेश करते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने कहा था दिल्ली में 20 लाख नई नौकरी पैदा करके रोजगार देंगे. दिल्ली सरकार ने अपने इस बजट में शिक्षा विभाग के लिए 16,278 करोड़ और स्वास्थ्य देखभाल के लिए 9,769 करोड़, परिवहन और सड़कों के लिए 9,539 करोड़, पानी और स्वच्छता के लिए 7,610 करोड़, सामाजिक सुरक्षा के लिए 4,843 करोड़, आवास के लिए 5,766 करोड़ और बिजली के लिए  3,340 करोड़ रुपये रखे हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *