किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा और पंजाब आमने-सामने

कृषि विधेयकों के खिलाफ जारी किसानों के प्रदर्शन के मुद्दे पर हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारें आमने सामने आ गई हैं। संविधान दिवस के दिन कैप्टन ने बीजेपी की सरकार पर किसानों के खिलाफ हथियार उठाने का आरोप लगाया। वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी उनके आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि मैं तीन दिनों से पंजाब सरकार से बात करने की कोशिश कर रहा हूं। लेकिन आप ने इससे दूर रहने का फैसला किया है। ये बताता है कि आप किसानों के मुद्दे पर कितने गंभीर हैं। साथ ही सीएम ने कहा है कि अगर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कोई आंच आई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

किसानों के प्रदर्शन पर हरियाणा भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने भी पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर को आड़े हाथ लिया, और सीएम कैप्टन पर जमकर हमला बोला है।

 

हरियाणा और पंजाब के किसानों के इस आंदोलन में कोरोना महामारी की गाइडलाइन की अनदेखी भी हुई, भारी तादात में लोग ने इक्ठ्ठा होकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई। कहीं ना कही इस आंदोलन से कोराना संक्रमण होने का खतरा ओर बढ़ रहा है। वहीं सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी सीएम कैप्टन पर कहा है कि मैं अपील करता हूं कि आप लोगों के जीवन से ना खेलें और कोरोना के वक्त ऐसी घटिया राजनीति छोड़ दें।

 

Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter  and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *