सीएम खट्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ESI अस्पताल में तैयार किए गए प्लाज्मा बैंक का किया उद्घाटन

देश में एक ओर तो कोरोना का कहर जारी है और दूसरी ओर इस महामारी से जंग जारी है। हरियाणा में फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में आज से कोरोना के निपटने के लिए प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के हरियाणा भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया। इस बैंक के खुलने से अब लोगों को प्लाज्मा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।

शुक्रवार को फरीदाबाद की एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बनाए गए प्लाज्मा बैंक का विधिवत शुभारंभ किया गया। सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के हरियाणा भवन से बटन दबाकर इसकी शुरुआत की। इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार भी मौजूद रहे।

फरीदाबाद के ईएसआई अस्पताल में प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन करके हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए डॉक्टरों व अस्पतालों को मरीज की जरूरत को देखते हुए प्लाज्मा के लिए अब यहां संपर्क करना होगा, जो व्यक्ति हाल ही में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं वे प्लाज्मा दान दे सकते हैं। इसके शुरू होने के बाद अब कोरोना के गंभीर मरीजों को प्लाज्मा के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इसके साथ ही सीएम खट्टर ने कहा फरीदाबाद प्रदेश के उन जिलों में हैं जहां पर कोरोना के मरीजों संख्या में इजाफा जारी है। ऐसे में इस प्लाज्मा बैंक के शुभारंभ से न सिर्फ फरीदाबाद के लोगों को फायदा होगा, बल्कि प्रदेश के अन्य जिले के लोगों को भी लाभ होगा।  इस तरह के प्लाज्मा बैंक कोरोना की रोकथाम में काफी अहम योगदान देंगे, क्योंकि प्लाज्मा थेरेपी की मदद से कोरोना की लड़ाई काफी हद तक आसान हुई है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter  and Also Haryana FacebookHaryana Twitter